पंचकूला | विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर का परिसर अब एक अलग ही अंदाज में दिखाई देगा. मंदिर के मुख्य गुंबज और प्रवेश मार्ग का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. मंदिर की भव्यता दर्शाने के लिए मुख्य मंदिर के ठीक सामने लंबा एडिशनल एंट्री कॉरिडोर बनाया जाएगा ताकि मंदिर प्रवेश के समय लोगों को अलग ही सुंदरता का अहसास हो.
शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में विधान सभा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और हरियाणा शहरी निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें इन योजना को अंतिम रूप दिया गया है. स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि मंदिर को भव्य रूप देने के लिए कुछ बदलाव किए जा रहे हैं ताकि इसकी सुंदरता में इजाफा हो सकें.
ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए यहां गुंबद और नया प्रवेश मार्ग बनाया जाएगा. वर्तमान मुख्य कॉरिडोर में तीव्र मोड़ होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता है. इसलिए यहां मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा- चौड़ा कॉरिडॉर बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर वर्तमान पुस्तकालय और वीटा बूथ के बीच से शुरू होकर मुख्य मंदिर तक सीधा रहेगा. उन्होंने बताया कि VIP प्रवेश द्वार में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि नया निर्माण रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ड्राइंग के अनुसार होगा. इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी (B&R) को सौंपी जा सकती है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर शहर की विशिष्ट पहचान होने के साथ- साथ लोगों की आस्था का भी केंद्र है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!