हरियाणा के कालका से अब 4 घंटे में शिमला पहुंचेंगे सैलानी, जानें क्या है रेलवे की तैयारी?

पंचकूला | हरियाणा से रेल के जरिए शिमला जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कालका (Kalka) से शिमला (Shimla) की दूरी तय करने में अब दो घंटे की बचत होगी. 96 km की दूरी तय करने में अब चार घंटे का समय लगेगा. उत्तर रेलवे ने विश्व धरोहर रेल सेक्शन कालका- शिमला ट्रैक पर शताब्दी की तर्ज पर चलाई गई स्व- चालित डीजल हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट (DHMU) ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Mountain Rail Hill Station Train

इस परीक्षण के दौरान ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 22 Km प्रति घंटा थी जिससे दूरी चार घंटे में पूरी हुई जबकि ट्रेन के संचालन की गति क्षमता 30 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन रेल सेक्शन पर कुछ तीव्र व घुमावदार मोड़ हैं, इसलिए इस गति पर ट्रेन का संचालन रेलवे के लिए चुनौती भरा रहेगा. हालांकि, रेलवे की योजना है कि कालका से शिमला की दूरी कम समय में तय हो ताकि अधिक से अधिक यात्री इस सेक्शन पर सफर कर प्राकृतिक वातावरण का आनंद उठा सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

61 यात्रियों के भार पर होगा आंकलन

स्वचलित डीजल हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट का परीक्षण अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन आरडीएसओ बेंगलुरू के अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है. जहां पहले ट्रेन का परीक्षण खाली डिब्बों के साथ किया गया था. अब इसका परीक्षण यात्री क्षमता के आधार पर किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में 61 यात्रियों के बैठने की क्षमता 3 डिब्बों में है. इसलिए यात्रियों की संख्या के आधार पर वजन का उपयोग किया जाएगा ताकि यह देखा जा सके कि इंजन बिना किसी गड़बड़ी के चल सकता है या नहीं. अगर यह सफल रहा तो फिर ट्रेन का संचालन यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit