दर्दनाक: पंचकूला के कालका में बेकाबू ट्रक ने 7 लोगों को रौंदा, मां- बेटे की मौत

पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिलें के कालका में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने एक ही परिवार के 6 लोगों समेत कुल 7 लोगों को रौंद दिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई की. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया.

Accident

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के परवाणु की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने मौत का ऐसा तांडव मचाया कि एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इस दुर्घटना में मां- बेटे की मृत्यु हो गई जबकि एक सात वर्षीय मासूम बच्ची के सिर से मां का साया उठ गया. मिली जानकारी के मुताबिक शाम के वक्त करीब 7 बजे एक ही परिवार की महिला स्वाती अपनी बेटी खुशी व बेटे वंश तथा दूसरी महिला शिवानी अपने दो वर्षीय बेटे सक्षम व सात वर्षीय बेटी साक्षी के साथ बाजार में खरीददारी करने के लिए आई हुई थी.

यहां मेन बाजार में सरकारी स्कूल के पास परवाणु की तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने दोनों महिलाओं व बच्चों सहित वहीं पर सब्जी ले रहे नीलम कुमार नाम के व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया. दो वर्षीय सक्षम व महिला शिवानी ट्रक के टायरों के नीचे आ गई जिससे दोनों के सिर बुरी तरह कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्वाती, खुशी, वंश ,साक्षी व अन्य व्यक्ति नीलम कुमार घायल हुए हैं.

घायलों को तुरंत उपचार के लिए हस्पताल में दाखिल करवाया गया. बेकाबू ट्रक यहीं नहीं थमा, इसके बाद एक स्कूटी,दो बाईक और एक दुकान को भी रौंदता हुआ सरकारी स्कूल के गेट के पास लगें बिजली के खंभे से टकरा कर रुक गया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने तो सामने से आ रही मौत को देखकर इधर-उधर भागते हुए अपनी जान बचाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit