रिजल्ट आने के बाद युवाओं में खुशी की लहर, HSSC अध्यक्ष का आभार व्यक्त करने पहुंचे आयोग कार्यालय

पंचकूला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 17 अक्टूबर को ग्रुप C और D के लगभग 24,000 पदों का परिणाम जारी किया गया. लंबे वक्त के इंतजार के बाद युवाओं को यह खुशी मिली. आयोग की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट अनिवार्य किया गया है. ऐसे में लंबे वक्त के बाद 17 अक्टूबर को परिणाम जारी हुआ.

HSSC Chairman Himmat Singh

युवाओं में खुशी की लहर

रिजल्ट आने के बाद युवाओं में खुशी की लहर है. अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए सभी चयनित युवा आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह का धन्यवाद करने के लिए कल पंचकूला पहुंचे. इस दौरान धन्यवाद समारोह का आयोजन भी किया गया.

यह भी पढ़े -  HKRN के भंग होने की अफवाह पर सरकार ने लगाया विराम, पहले की तरह होती रहेगी भर्तियां

कार्यालय पहुंचकर आभार किया व्यक्त

इनमें से कुछ चयनित उम्मीदवारों के परिजनों ने बुधवार को आयोग कार्यालय पहुंचकर आयोग का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये भर्तियां पारदर्शिता और मेरिट के साथ हुई हैं. आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने चयनित उम्मीदवारों के परिजनों को शुभकामनाएं दी और सभी चयनित युवाओं को भ्रष्टाचार के विरुद्ध शपथ भी दिलवाई. चेयरमैन ने कहा कि आयोग ने हमेशा से ही परीक्षार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का फैसला, ग्रुप डी के खाली पदों पर वेटिंग लिस्ट जल्द

पारदर्शिता के साथ आयोजित होंगी परीक्षाएं

आयोग ने हमेशा से परीक्षार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखा है. आयोग ने गत 17 अक्तूबर को ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की चयन सूची जारी की थी. हमारी कोशिश रहती है कि परीक्षाओं के माध्यम से योग्य, कर्मठ व प्रतिभाशाली युवा आगे बढ़ें और विभिन्न सेवाओं में चयनित होकर प्रदेश व देश की तरक्की के लिए काम करें. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भविष्य में भी इसी तरह पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करवाता रहेगा और जो युवा योग्य होंगे वह अवश्य ही आगे बढ़ेंगे- हिम्मत सिंह, अध्यक्ष, HSSC

इस अवसर पर चेयरमैन से मिलने पहुंचे परिजनों ने कहा कि वे आयोग के आभारी हैं कि आज उनके बच्चों को अच्छी नौकरी मिली. मेहनती और योग्य उम्मीदवार लगातार आगे बढ़ रहे हैं और उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit