पंचकूला | सूबे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में हरियाणा सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से जीरकपुर- कालका हाईवे पर सेक्टर- 12A और इंडस्ट्रियल एरिया फेज- 1 की डिवाइडिंग सड़क से जीरकपुर की ओर जाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस सिंगल लेन राइट टर्न फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी आवाजाही
NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी को 15 जनवरी तक इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन खराब मौसम निर्माण कार्य के बीच कई बार बाधा बनकर आया. 610 मीटर लंबे और 7.5 मीटर चौड़े इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पर 13 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च हुई है. फिलहाल, फिनिशिंग का काम चल रहा है और 25 अप्रैल से इसे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा.
जाम से मिलेगी निजात
25 अप्रैल से इस फ्लाईओवर की शुरुआत से कालका- शिमला हाईवे पर सेक्टर- 12A और 20 फ्लाईओवर के नीचे लाइट प्वाइंट्स पर दिनभर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा. यहां पर करीब 40 फीसदी ट्रैफिक दबाव कम होगा क्योंकि जिन्हें ढकोली और जीरकपुर जाना है, वे सीधा फ्लाईओवर के रास्ते कालका- शिमला हाईवे पर निकल जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!