हरियाणा से हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी तक दौड़ेगी ट्रेन, नई रेल लाईन बिछाने का काम शुरू

पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला से हिमाचल प्रदेश को कनेक्टिविटी देने के लिए एक और नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. पंचकूला की ऐतिहासिक धरोहर में शामिल एवं अग्रेजों के जमाने के 138 साल पुराने चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर चंडीगढ़ की तरफ एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. बता दे इसपर 100 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. इसके साथ ही, यहाँ कर्मचारियों के लिए रिहायशी छह मंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे.

rail line

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र से कनेक्टिविटी

इस प्रोजेक्ट को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके बाद, चंडीमंदिर, नानकपुर व बद्दी के बीच चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन होगा. इस प्रोजेक्ट से एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र और फार्मा हब बद्दी- बरोटीवाला- नालागढ़ की सीधी कनेक्टिविटी चंडीगढ़ रेलमार्ग से हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

साथ ही, बद्दी के अमृतसर- कोलकाता गलियारे से जुड़ने का पूरे क्षेत्र को फायदा होगा. यह कनेक्टिविटी औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगी. उद्योगों को कच्चा माल लाने और तैयार माल को अन्य राज्यों में भेजने के लिए रेलवे का विकल्प मिलेगा. इससे लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा. रेल नेटवर्क से इस रीजन में व्यापार व रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

1540 करोड़ रुपए होंगे खर्च

इस रेलमार्ग प्रोजेक्ट पर 13 रोड़ अंडरब्रिज, 2 ओवरब्रिज, रोड़ क्रॉसिंग सहित मिट्टी की लेवलिंग और रेलवे ट्रैक का 12 फीट ऊंचा बेस का काम शामिल है. वहीं, चंडीगढ़ से बद्दी तक निर्माणाधीन रेल ट्रैक का एक किलोमीटर का हिस्सा करीब 52 फीट ऊंचा होगा जबकि कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रैक की न्यूनतम उंचाई 25 फीट तक होगी. इस प्रोजेक्ट पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

कहां कितना काम हुआ पूरा?

हिमाचल के 3.4 किलोमीटर क्षेत्र में रेल पटरी का निर्माण कार्य लगभग 10% तक पूरा हुआ है. हरियाणा में बद्दी से चंडीमंदिर तक बिछाई जाने वाली 25 km का दूसरा हिस्सा शेष बचा था. जिसकी शुरुआत पिंजौर के सूरजपुर से कर दी गई. यह परियोजना हिमाचल के बद्दी और संडोली तक आएगी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

इसमें पहला पड़ाव सूरजपुर होगा, जो पिंजौर से चंडीमंदिर की तरफ 5 km की दूरी पर और उसके उपरांत नेशनल हाईवे पिंजौर नालागढ़ के साथ- साथ रेल मार्ग तैयार किया जाएगा. यह सूरजपुर के बाद धमाला, लोहगढ़, खेड़ा- टांडा, जोलूवाल, कोना, मड़ांवाला और हिमाचल के शीतलपुर में स्थित कंटेनर डिपो केंदूवाला होकर संडोली तक पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit