पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल यहां रेलवे लाईन पार करते समय मालगाड़ी के नीचे आने से 17 गायों की मौत हो गई. हादसा गांव आसन कलां गांव के नजदीक हुआ है. मृतक गायों को पशुपालन विभाग की सहायता से दफनाया गया.
आस पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि 20 से 22 के करीब गाय रेलवे लाईन की साइड से गुजर रही थी लेकिन जैसे ही मालगाड़ी के ड्राइवर ने चेतावनी के तौर पर हॉर्न बजाया तो अचानक से गाय डर के मारें रेलवे लाईन पर आ गई और हादसे का शिकार हो गईं. एक गाय व एक बैल भी इस दौरान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नजदीक गौशाला में भेजा गया.
वहीं गौ सेवक आजाद सिंह आर्य ने इस हादसे के लिए ड्राइवर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर ड्राइवर समय रहते ब्रेक लगा देता तो गायों की जान बच सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों ग्रामीणों ने बताया कि करीब आधा किलोमीटर तक गाय ट्रेन के साथ घसीटते हुए चली गई. 5 से 6 गाय ट्रेन के इंजन में फंसी थी. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी यहां इस तरह के हादसे की वजह से दर्जनों गायों की मौत हो चुकी है. आजाद सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के चारों तरफ ग्रिल लगवाने के लिए रेलवे प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!