हरियाणा में एलिवेटेड हाइवे से बरसी आफत, 50 फीट ऊंचाई से गिरा 80 फीट लंबा लोहे का पाइप

पानीपत | हरियाणा के पानीपत शहर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां संजय चौक पर शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाले एलिवेटेड पुल से पानी और गंदगी से भरा लोहे का करीब 80 फीट लंबा पाइप नीचे चल रही कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले गया. इससे कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

Accident New

इस हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई. पाइप के नीचे दबे लोगों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हालांकि, पाइप का वजन ज्यादा होने की वजह से लोगों को राहत कार्य में खासी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य पूरा किया.

50 फीट ऊंचाई से गिरा पाइप

मिली जानकारी के अनुसार, यह ड्रेनेज पाइप एलिवेटेड हाइवे के बरसाती पानी की निकासी के लिए लगाया गया था, लेकिन लंबे समय से इसकी सफाई नहीं हुई थी. पाइप में काफी गंदगी और पानी जमा हो चुका था. वहीं, पाइप गिरने से पुल के नीचे की सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से जारी करवाया.

2 लोग घायल

लोहे का भारी- भरकम पाइप गिरने से दो लोग घायल हुए हैं. पाइप सीधा इनकी गाड़ी के ऊपर आकर गिरा है. वहीं, गाड़ी भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. इसके अलावा, 6 और गाडियां व बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है. पाइप गिरने से एक व्यक्ति के पैर का अंगूठा कट कर गिर गया, जो घटनास्थल पर देखा जा सकता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit