पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में एक युवक और एक महिला 14 वर्षीय स्कूली छात्रा को शादी के इरादे से भगाकर ले गए. बता दें कि दोनों करनाल जिले के रहने वाले है. दरअसल, छात्रा घर पर कुछ जरूरी काम होने की बात कहकर स्कूल से निकली थी. जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे. इस दौरान पता चला कि आरोपी बच्ची को गांव के स्टेडियम के पास से बाइक पर बिठाकर ले गया.
जिसके बाद आनन- फानन में पिता ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में गी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
स्कूल में बताई ये बात
सदर थाने को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह रिफाइनरी में प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी 14 साल की बेटी स्कूल में पढ़ती है. शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे उसके पास उसकी पत्नी का फोन आया जिसने उसे जल्दी घर आने को कहा. पिता काम से तुरंत घर लौट आए. वहां पहुंचकर पत्नी ने बताया कि मास्टर अशोक स्कूल से घर आया था, जिसने बताया कि आपकी बेटी को स्कूल से जरूरी काम बताकर घर ले जाया गया है. इसके बाद, वह दोबारा स्कूल नहीं पहुंची. परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की.
दोनों बाइक पर आए
इस दौरान उन्हें पता चला कि करनाल के कुटाना गांव निवासी प्रिंस बाइक पर सवार होकर गांव आया है. यहां उसके साथ एक महिला भी सवार थी. आरोपी उसे गांव के स्टेडियम के पास से बाइक पर बिठाकर ले गए. पिता का कहना है कि आरोपितों ने उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!