पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में शादी कर रहे एक परिवार को धमकी भरा पत्र मिला है. जानकार युवकों के हाथ बाइक सवार दो राहगीर इस पत्र को अपने घर ले गए जिसमें घर में घुसकर पूरे परिवार को गोली मारने की बात लिखी है. इस पत्र के बाद परिजन परेशान हैं क्योंकि घर में पांच दिन बाद ही शादी है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बदमाश इस स्थिति में थे आए
सदर थाना को दी शिकायत में रवि कुमार राणा ने बताया कि वह गांव ददलाना का रहने वाला है. 8 फरवरी को वह अपने घर पर था. रात करीब साढ़े आठ बजे उसके परिचित हेमंत यादव व शैलेश यादव घर आए. दोनों 2जी इथेनॉल प्लांट रिफाइनरी में काम करते हैं. वह घर से बाहर आया और चिल्लाया. आवाज सुनकर वह बाहर आया. बाहर आने के बाद हेमंत यादव के हाथ में एक चिट्ठी थी. कहा कि दो युवकों ने उसे यह पत्र आपको रास्ते में बाइक की सवारी कराने के लिए दिया था. दोनों युवक नकाबपोश थे. वह स्थानीय बोली बोल रहा थे.
पत्र में लिखी ये बात
पत्र सफेद लिफाफे में बंद था. लिफाफे के ऊपर हिन्दी में रजत राणा ग्राम ददलाना, टाउनशिप रोड लिखा हुआ था जिसे खोलने पर अंदर से हिंदी में टाइप किया हुआ एक पत्र मिला. जिसमें परिवार उसे व उसके छोटे भाई रजत को जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी थी. लिखा था कि वह घर के अंदर शूट करेंगे. पत्र पर उनकी मां का नाम भी लिखा था.
5 दिन बाद घर में शादी
रवि ने बताया कि 15 फरवरी को उसके छोटे भाई रजत की शादी है. शोभायात्रा यमुनानगर जाएगी. शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच यह पत्र मिलने के बाद परिजन परेशान हैं. फिलहाल, पुलिस शिकायत के आधार पर मामले में जांच कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!