बास्केटबॉल की नर्सरी है हरियाणा का यह गांव, इंडियन आर्मी की टीम पहुंची अभ्यास करने

पानीपत | खेल और खिलाड़ियों का जिक्र हो तो देश की जनता के दिमाग में सबसे पहले हरियाणा राज्य का नाम आएगा. खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा के खिलाड़ी न केवल देश- दुनिया में नाम कमाते हैं बल्कि बड़े- बड़े पदों पर नौकरी भी प्राप्त करते हैं. यहां का युवा खेलों में जी- जान से मेहनत करता है और आज इतिहास गवाह है कि हरियाणा के खिलाड़ियों का लोहा पूरी दुनिया मानती है.

Panipat Sena Story

इसी कड़ी में हम हरियाणा के एक ऐसे गांव की बात कर रहे हैं जहां बास्केटबॉल खेल के प्रति इतनी ज्यादा दीवानगी है कि शाम होते ही बच्चे से लेकर बड़ा सभी खेल मैदान पर पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बास्केटबॉल खेल की बदौलत ही गांवों में अधिकतर परिवार अपना जीवन बसर कर रहे हैं. उनकी बात में दम भी है क्योंकि इस खेल की बदौलत गांव से लगभग 700 लोग सेना में भर्ती हो चुके हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं पानीपत से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अहर गांव की. जहां के युवाओं पर बास्केटबॉल खेल का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है. इस खेल की बदौलत ये युवा नौकरी हासिल कर रहे हैं. इस गांव से सैकड़ों खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का दम दिखा चुके हैं.

सेना से रिटायर एक फौजी ने बताया कि 1996 में गांव के सरकारी स्कूल में एक PTI टीचर नियुक्त हुआ था. उन्होंने गांव में युवाओं को इस खेल की बारिकियां सिखाना शुरू किया. इसके बाद, गांव के युवाओं की रूचि बढ़ती चली गई. इसका परिणाम यह हुआ कि 2 साल बाद गांव की पूरी बास्केटबॉल टीम को सेना में नौकरी मिल गई. यही वजह है कि इस खेल को गांव के युवाओं द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बास्केटबॉल के 8 ग्राउंड है और ट्रैनिंग के लिए तीन कोच रखे गए हैं जो बच्चों को मुफ्त में सिखाते हैं. इस गांव से एक खिलाड़ी इंडियन बास्केटबॉल टीम का कैप्टन भी रह चुका है. गांव से साहिल और दीपक इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस खेल के रूतबे का आलम यह है कि इन दिनों इंडियन आर्मी की बास्केटबॉल टीम इस गांव में अभ्यास करने के लिए आई हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit