दुष्यंत क्यों दे इस्तीफा, उन सांसदों से मांगो जो कानून बनवाने में थे: अजय चौटाला

पानीपत । कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा में सबसे ज्यादा विरोध सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी झेल रही है और किसान लगातार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इस्तीफे के सवाल को लेकर जब गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला से जबाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला इस्तीफा क्यूं दें. क्या दुष्यंत चौटाला और जेजेपी पार्टी के विधायकों की इन कृषि कानूनों को बनवाने में कोई भूमिका है . कृषि कानून केन्द्र सरकार लेकर आई है , जिसमें हरियाणा की तरफ से 10 लोकसभा और 5 राज्यसभा सांसदों की भागीदारी थी. अगर इस्तीफा ही मांगना है तो इन सभी सांसदों से मांगे जो इन कानूनों को बनवाने में शामिल रहे हैं.

ajay chautala

बता दें कि जजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला वीरवार को पानीपत के आर्य कालेज में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे . इस दौरान अजय चौटाला को किसानों के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुष्यंत के इस्तीफे से कृषि कानूनों का समाधान नहीं होगा , समाधान तो आपस में बातचीत के जरिए ही होगा. अगर इस्तीफा देने से कृषि कानूनों का समाधान होता है तो जेजेपी पार्टी के सभी 10 विधायकों के इस्तीफे उनकी जेब में है ,जो कभी आकर उनसे लिए जा सकते हैं.
डॉ अजय चौटाला ने कहा कि इस्तीफा दुष्यंत के चाचा अभय चौटाला ने भी दिया था, क्या कोई हल निकला.

एमएसपी पर नहीं आएंगी कोई आंच

अजय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी चौधरी देवीलाल के अनुसरण पर चलते हुए हमेशा किसानों के हितों के लिए लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में रहते हुए किसानों की एमएसपी और मंडी व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी . अगर कोई आंच आई तो दुष्यंत सबसे पहले इस सरकार से अलग होने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि आज आपकी पार्टी की सत्ता में भागीदारी की बदौलत किसानों की 11 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है जबकि पड़ोसी राज्यों पंजाब व राजस्थान में केवल 2-3 फसलें ही एमएसपी पर खरीदी जा रही है. उन्होंने यें भी कहा कि किसी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही निकल सकता है और केन्द्र सरकार से किसान संगठनों की बातचीत के लिए हम मध्यस्थता करने को भी तैयार हैं.

मेवात में स्थापित होगी चौधरी देवीलाल की सबसे बड़ी मूर्ति

डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108 वीं जयंती पर पार्टी द्वारा प्रदेश के हर जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हर जिले के शहर व गांवों से 108 कार्यकर्ताओं की टीम चौधरी देवीलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण करने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा मेवात जिले में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गांव हिलालपुर में स्थापित की जाएगी.

पूरे प्रदेश भर से 45 हजार सक्रिय सदस्य को आईकार्ड जारी किए जाएंगे जो आमजन की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और पार्टी की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत करें. अजय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी चुनावों में किए गए वादों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit