बासमती धान के भाव में तेजी से किसानों के खिले चेहरे, जानिए क्या हैं आज का रेट

पानीपत । सीजन की शुरूआत में 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकने वाला बासमती धान के भाव में अब फिर से तेज़ी आ गई है. पिछले करीब 10 दिनों से बासमती धान के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. अब बासमती धान 4100 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है जिससे किसानों के चेहरों पर फिर से खुशी लौट आई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

basmati chawal rice

इसी तरह 1121और 1509 किस्म धान के भाव में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. बता दें कि पिछले 6 माह से इसके भाव कम रहने से किसान मायूस नजर आ रहे थे. दाम कम रहने और साथ ही उत्पादन भी कम होने के चलते किसानों ने बासमती धान की खेती से मोह भंग हो गया था. पिछले दो सालों से इसकी कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

धान कटाई के सीजन की शुरूआत में चार हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिकने के बाद इसका भाव 3,000 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच ही अटक कर खड़ा हो गया था. दाम कम रहने पर कुछ किसानों ने अपनी फसल को स्टॉक भी किया था, जो अब भाव में तेजी आने पर बेच रहे हैं.

आज के भाव

• बासमती 3500-4100

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

• 1121 3900-4300

• 1509 2700-4200

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit