हरियाणा में लोगों को बड़ी राहत, प्रॉपर्टी टैक्स पर 100 फीसदी माफ होगा ब्याज; आज से उठाए लाभ

पानीपत | हरियाणा के पानीपत में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब प्रॉपर्टी टैक्स पर ब्याज 100 फीसदी माफ होगा. इसके लिए यूएलबी ने अपना पोर्टल भी अपडेट कर दिया है. अब उपभोक्ता बुधवार से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना से जुड़ी अधिसूचना इस सरकार ने 19 अक्टूबर को जारी की थी. यह योजना लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी.

Income

बैठक में उठाया गया था मुद्दा

मेयर अवनीत कौर ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था. जिसके बाद, अब सरकार की ओर से इस योजना को लागू कर दिया गया है. इस योजना में 2010-11 से 2023 तक 100 प्रतिशत ब्याज माफ कर दिया गया है. लाभार्थी को पोर्टल पर स्वप्रमाणित प्रमाण देना होगा, जिसे पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा और फिर वह इस योजना का लाभ उठा सकता है.

नगर निगम ने की 15 करोड़ रुपये की वसूली

अब लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और इससे निगम का राजस्व भी बढ़ेगा. अब तक 15 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है. नगर निगम द्वारा अब तक करीबन 15 करोड़ रुपये की ही वसूली की गयी है.

40 करोड़ रुपए रखा है वसूली का लक्ष्य

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार नगर निगम ने 40 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा है. निगम की पिछली बजट बैठक में इस पर निर्णय भी लिया गया था. 2022-23 में कुल 9 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी थी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि नगर निगम को लाभ हो, साथ ही राजस्व में भी इजाफा हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit