पानीपत | हनुमान चालीसा को आपने लोगो को कई मौकों पर सड़क पर भी पढ़ते हुए देखा होगा. मगर आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया हो. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. मामला हरियाणा के जिला पानीपत का है.
कई सालों से सड़क की हालत खराब
दरअसल, पानीपत शहर में सनौली रोड और गंगापुरी रोड की हालत कई सालों से बेहद खराब है. हर तरफ से निराशा हाथ लगने के बाद बीजेपी के युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा को भी विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. उन्होंने गंगापुरी रोड पर अनोखा प्रदर्शन किया. हिमांशु शर्मा ने सबसे पहले गंगापुरी रोड पर टूटी सड़क की आरती उतारी. इसके बाद, इस मार्ग पर पुष्पवर्षा की गई.
इस मार्ग पर चूने से नगर निगम लिख दिया गया. आरती करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें कि सड़क के निर्माण के लिए हर पार्टी, हर वर्ग, दुकानदार, स्थानीय लोग व अन्य लोग विरोध कर चुके हैं, मगर कोई हल नहीं निकला है. सड़क ना बनने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने कही यह बातें
लोगों का कहना है कि ये सड़क इतनी महत्वपूर्ण है कि सबसे पहले कांवडिया परीक्षा देते हुए यहीं से गुजरते हैं. अब यहां से हजारों की संख्या में हनुमान सभाएं जाएंगी लेकिन जिम्मेदारों को यह सब नजर नहीं आता. उन्होंने नगर निगम को चेतावनी दी है कि यदि इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो भविष्य में हनुमान सभाएं नगर निगम कार्यालय के नीचे धरने पर बैठेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!