पानीपत | हरियाणा के पानीपत शहर के लिए नया साल कई बड़े सौगात लेकर आया है. जिसके फलस्वरूप पानीपत शहर के जीटी रोड पर लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत मिलेगी. शहर के गोहाना रोड व असंध रोड को फोरलेन करने के लिए निर्माण कार्य अब तेजी से किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने पीडब्ल्यूडी व बिजली निगम के अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी है. जिसके लिए दोनों विभाग के अधिकारियों ने मई तक की डेडलाइन दी है. ऐसी संभावना है कि यह दोनों प्रोजेक्ट जल्द ही पूरे हो जाएंगे.
फोरलेन रोड निर्माण कार्य में लाई जाएगी तेजी
हरियाणा के पानीपत शहर के गोहाना रोड को एनएफएल नाके तक फोरलेन किया जाना है. बता दें कि इसके बाद एनएफएल नाके से गांव डहर तक इस स्टेट हाईवे को फोरलेन किया जाएगा. अभी यहां पर बिजली के खंभों को हटाने का काम चल रहा है. ऐसी संभावना है कि इस प्रोजेक्ट को मई तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं बात असंध रोड को फोरलेन करने की करें तो इसका काम मई तक पूरा होने की संभावना है.
बता दें कि असंध रोड व गोहाना रोड का निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा था. जिसके बाद वहां के स्थानीय दुकानदारों तथा निवासियों ने शहर के विधायक व दुष्यंत चौटाला को इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद बिजली विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा कर सरकार को रिपोर्ट भी दे दी है. जिसके बाद प्रतिदिन प्रोग्रेस रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.
इन प्रोजेक्ट का पूरा हो चुका कार्य और पेंडिंग कार्य
• गोहाना रोड को फोरलेन करने के लिए वहां पर नाले बनने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है.
• वहीं असंध रोड पर भी नाले बनाने का काम 90% तक पूरा हो चुका है.
• गोहाना रोड पर फोरलेन बनाने के लिए खोदी गई सड़क का निर्माण कार्य अभी बाकी है.
• गोहाना रोड और असंध रोड पर अभी डिवाइडर बनाने का कार्य भी पेंडिंग है.
• असंध रोड और गोहाना रोड पर फैंसी लाइट लगाई जाएगी. लेकिन यह कार्य भी अभी पेंडिंग पड़ा हुआ है.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों प्रोजेक्ट कार्य यानी गोहाना रोड व असंध रोड का निर्माण कार्य अभी पेंडिंग पड़ा है. निर्माण कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है. पीडब्ल्यूडी एसडीओ रामपाल सिंह ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य अब तेजी से पूरा किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!