पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले से एक बेहद ही दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है. यहां तहसील कैंप क्षेत्र में घर में रखा सिलेंडर आग लगने से फट गया जिसमें पति- पत्नी समेत 4 बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पिछले डेढ़ साल से यहां रहकर मेहनत- मजदूरी करके अपना पेट पाल रहे थे.
मरने वालों में अब्दुल करीम (50 साल), अफरोजा (46 साल), इशरत खातून (18 साल), रेशमा (17 साल), अब्दुल शकूर (10 साल) और 7 वर्षीय अफान शामिल हैं. घर में आग की लपटे देखकर किसी पड़ोसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घर में आग लगने की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है, जिससे आग और भड़क गई. पश्चिम बंगाल का यह परिवार यहां पिछले डेढ़ साल से रह रहा था. आग लगने से घर में मौजूद 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई है. घर में आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है.
पूरा परिवार जलकर खाक
जिस वक्त गैस सिलेंडर में आग लगी,उस वक्त खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. आग इतनी तेजी से फैली कि सभी बैड पर पड़े ही कंकाल हो गए. उन्हें अंदर से बाहर निकलने या शोर मचाने तक का मौका नहीं मिला. हादसे का पता चलते ही वहां कोहराम मच गया. जब तक पड़ोसी वहां पहुंचे, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!