पानीपत । कहते हैं ना लोगों के पास सबसे बड़ी जागीर उसका ईमान होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो चंद पैसों के लालच में अपने ईमान का सौदा कर देते हैं. एक ऐसा ही मामला हरियाणा के पानीपत से सामने आ रहा है. जहां एक शख्स ने अपनी ड्यूटी के दौरान मृत शरीर के ऊपर से गहने चुरा लिए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह पूरा मामला आत्महत्या करने वाली एक महिला से जुड़ा हुआ है. जिसके शव का पंचनामा करवाने के लिए शव गृह में रखा गया था. लेकिन गृह में ड्यूटी करने वाले एक कर्मचारी ने मृत महिला के शरीर से आभूषण चुरा लिए, इतना ही नहीं उस कर्मचारी ने आभूषण को मार्केट में जाकर ज्वैलर को बेच भी दिया. इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया और अंतिम संस्कार करा दिया गया.
इस पूरे घटनाक्रम के दो दिन बाद मृत महिला के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल की प्रबंधन विभाग को इस मामले से अवगत कराया. वारदात के खुलासे के साथ ही अस्पताल प्रबंधन विभाग में हड़कंप मच गया और शव गृह में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी को तलब कर दिया गया. वही मामले को रफा-दफा करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मृत महिला के परिजनों से जांच के लिए 1 दिन का समय मांगा. तय समय में आरोपी कर्मचारी की फटकार लगाई गई साथ ही उसे आभूषण वापस देने के लिए कहा गया.
इसके बाद आरोपी कर्मचारी ज्वैलर के पास गया. आरोपी कर्मचारी को ज्वैलर को बेचने से प्राप्त रकम से अधिक चुकाने के बाद वह ज्वेलरी वापस मिली. जिसे मृत महिला के परिजनों को देकर मामले को समाप्त कर दिया गया.
CMO ने PMO को सौंपी जांच
जब ग्रह में आभूषणों की चोरी के मामले की खबर मिलने के बाद जहां एक और अस्पताल के प्रबंधन विभाग से लेकर डॉक्टरों में हड़कंप का माहौल मच गया. वहीं दूसरी ओर सीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच की कार्यवाही शुरू कर दी. साथ ही जांच की रिपोर्ट पीएमओ को सौंप दी है इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ जितेंद्र ने बताया है. कि मामला उनकी संज्ञान आ गया है वह इस मामले की अपने स्तर पर पीएमओ की नेतृत्व वाली टीम के साथ जांच करवा रहे हैं.
डॉक्टर ने आगे कहा कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन फिर भी मामले की गंभीरता के साथ जांच कराई जा रही है जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं. उनके अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी.
आरोपी कर्मचारी का ऑडियो आया सामने
इस मामले के बारे में अस्पताल कर्मचारियों को जब पता चला तो उन्होंने आरोपी कर्मचारी को फोन किया इस दौरान आरोपी ने कबूला कि उसने आभूषण बेचे थे, लेकिन उसने आभूषण उतारे नहीं थे. बल्कि उसे आभूषण पड़े हुए मिले थे. इस बात को सुनते ही निजी कर्मचारी ने आरोपी की फटकार लगाई और कहा कि हम कई सालों से काम कर रहे हैं आभूषण कभी भी खुद उतर कर नहीं गिरते, बल्कि उतारे जाते हैं. आरोपी ने कहा कि मेरी यह गलती है कि मैंने अपने पास इन्हीं संभाल कर रखा. शाम तक का इंतजार किया लेकिन कोई इन गहनों को वापस लेने नहीं आया, तो मैंने बाजार में जाकर इसे बेच दिया मुझे इसे बेचने पर ₹5800 मिले थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!