पानीपत शहर को मिलेगी जाम से निजात, एलिवेटेड फ्लाईओवर पर बनेंगे 3 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट

पानीपत | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार सूबे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में औद्योगिक नगरी पानीपत में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश सरकार ने बताया है कि शहर में बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर 3 Entry और Exit प्वाइंट बनाएं जाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

flyover bridge pul highway

इन जगहों पर बनेंगे प्वाइंट

बता दें कि शहर में बना एलिवेटेड फ्लाईओवर पानीपत टोल से शुरू होकर सिवाह गांव तक बना हुआ है. वर्तमान में इसमें कोई कट नहीं है. सरकार ने सफीदों, असंध और शामली रोड़ से इस एलिवेटेड फ्लाईओवर पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट देने का फैसला लिया है.

डिप्टी सीएम ने किया खुलासा

शहर के एलिवेटेड फ्लाईओवर पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पूरी रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय सड़क मंत्रालय को प्रपोजल भेजा जा चुका है. पानीपत शहर से बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक और इसके चलते उत्पन्न होने वाले जाम का हवाला देते हुए बाईपास निर्माण की मांग उठाई थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में बताया कि एलिवेटेड फ्लाईओवर पर 3 जगहों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ताकि लोगों का सफर आसान हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit