हरियाणा का ऐसा परिवार जिसमें सभी सदस्यों की 20 से अधिक उंगलियां, बेटियों की शादी के बाद बच्चों की भी 6 उंगलियां

पानीपत | कई बार हमें ऐसी विचित्र चीजें देखने को मिल जाती है जो चर्चा का विषय बनी रहती है. ऐसा ही एक वाकया हरियाणा के पानीपत जिले से सामने आया है. सामान्यत एक इंसान की हाथ और पैरों की कुल उंगलियों की संख्या का आंकड़ा 20 होता है. हालांकि, किसी- किसी के हाथ और पैरों में 6 उंगलियां होती है लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि एक ही परिवार के 150 सदस्यों की उंगलियां 6 है. किसी के हाथ की तो किसी के पांव में 6 उंगलियां है.

More Than 20 Fingers Family In Panipat 1

यहां हम पानीपत के रहने वाले एक ऐसे ही परिवार का जिक्र करेंगे जिनके हरेक सदस्य के हाथ और पैर में 6 उंगलियां है. अधिकांश बच्चे 6 उंगलियों के साथ पैदा होते हैं. अचंभित करने वाली बात यह है कि इस परिवार की बेटियां विवाह के बाद दूसरे परिवार में जाती है तो उनसे पैदा होने वाले बच्चों की उंगलियां भी 6 ही होती है. ज्यादातर परिवार के बड़े बच्चों में यह देखने को मिल रहा है.

चप्पल- जूते पहनने में परेशानी

पानीपत के बाबरपुर मंडी और नोहरा गांव में रहने वाले इस परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उसके पिता ने अपनी आनुवंशिक छठी उंगली को कटवा दिया था लेकिन जब वह पैदा हुआ तो उसके पैर की 6 उंगलियां थी. इसी तरह मेरा बेटा भी 6 उंगलियों के साथ पैदा हुआ था. उन्होंने बताया कि परिवार के 150 सदस्यों की 6 उंगलियां है. वैसे तो इन उंगलियों से कोई परेशानी नहीं है लेकिन चप्पल- जूते पहनते समय थोड़ी बहुत तकलीफ़ होती है.

क्या कहते हैं डॉक्टर

फिजिशियन डॉक्टर जय श्री ने बताया कि एक ही परिवार में 6 उंगलियों के लोगों का पैदा होने को मेडिकल भाषा में पॉलीडैक्टली कहा जाता है. यह शरीर में क्रोमोसोम और जींस के कारण होता है. यह पीढ़ी दर पीढ़ी सदस्यों में ट्रांसफर होता चला जाता है. यह ज्यादातर घर में पैदा होने वाले बड़े बच्चों में होता है. वैसे तो इन उंगलियों से कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन फौज की नौकरी में यह अड़चन पैदा कर सकती हैं.

उन्होंने बताया कि अगर पिता की उंगली 6 हैं तो वह पैदा होने वाले बड़े बेटे में ट्रांसफर होने के ज्यादा चांस रहते हैं. उनके मुताबिक इस अनुवांशिक उंगली के साथ पैदा होने वाले बच्चों की चेन को तोड़ा जा सकता है. इसका होम्योपैथिक में इलाज संभव है. सिर्फ एक डोज से ही इस चैन को तोड़ा जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit