ये है हरियाणा का 400 वोटर वाला परिवार जो अकेले तय करता है चुनावों के नतीजे, जिसका दे दे साथ उसकी जीत तय

पानीपत | हरियाणा में विधानसभा चुनावों (Haryana Vidhansabha Chunav) का शंखनाद हो चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने वोटर को लुभाने की जद्दोजहद में लग चुके हैं. हर पार्टी एक- एक वोट की कीमत जानती है. पार्टियों की नज़रें तमाम मतदाताओं पर लगातार बनी रहती है. ऐसे क्षेत्र जहाँ किसी एक परिवार का बोलबाला होता है पार्टियां भी उनका काफी ध्यान रखती हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही परिवार के बारे में बताएंगे. इस परिवार में 400 वोटर्स हैं, जो चुनावों का रुख किसी भी तरफ मोड़ सकते हैं.

Election Vote

इस परिवार में हैं 400 से ज़्यादा वोटर्स

हरियाणा के पानीपत के बापौली खंड के रसलापुर गांव के रहने वाले एक परिवार में 400 से ज्यादा वोटर रहते हैं. उनके मुखिया लख्मीशेख खुद 115 साल के हैं. यह हरियाणा के चौथे सबसे बुजुर्ग वाटर के तौर पर भी जाने जाते हैं. हालांकि, वह खुद अपनी उम्र 140 से ऊपर बताते हैं, लेकिन कागजात के अनुसार उनकी उम्र 115 साल है. करीब 70 साल पहले वह इस गांव में आकर बसे थे. उन्होंने 4 निक़ाह किए. सभी बेगमों का इंतकाल हो चुका है.

गांव में रहते हैं 6 बेटे

एक बीवी और बेटा पाकिस्तान में रहते हैं. उनके साथ 6 बेटे गांव में ही रहते हैं. जैसे- जैसे समय बिता उनका परिवार बढ़ता गया. आज उनके परिवार में 400 वोट हैं. इतना बड़ा परिवार होने के नाते सरपंची जैसे चुनावों में वह किसी भी पक्ष में माहौल बनाने का माद्दा रखते हैं. हर चुनाव में उनके परिवार की अच्छी खासी पूछ होती है. उनके बेटे निसार अली बताते हैं कि लगभग आधा गांव उनका ही बसाया हुआ है. उनके पिता के कहे अनुसार ही वह ईमानदारी से अपना वोट डालने जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit