हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक ने दिखाया बड़प्पन, हार के बावजूद जारी रहेगी फ्री बस सेवा

पानीपत | हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद जहां महम सीट से पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने फ्री बस सेवा बंद करने का फैसला लिया था, तो वहीं दूसरी ओर समालखा सीट से हार झेलने वाले पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर ने फ्री बस सेवा के संचालन को फिर से हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने फ्री बस सेवा की शुरुआत साल 2019 में की थी. ये बसें खानपुर मेडिकल कॉलेज, रोहतक पीजीआई आदि रूटों पर संचालित हो रही है.

Haryana Roadways Bus

पूर्व विधायक ने दी जानकारी

समालखा विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते फ्री बस सेवा को बंद किया गया था, लेकिन अब आचार संहिता हटने पर फिर से इस सेवा को शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को महिला स्पेशल दो बसों को पुराना बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

धर्म सिंह छोकर ने कहा कि इन महिला स्पेशल बसों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. GPS ट्रैकिंग सिस्टम से कनेक्ट है ताकि परिजन अपने बच्चों पर नजर रख सकें. ये दोनों बसें रोजाना बस स्टैंड से रवाना होकर छात्रों को पानीपत बस स्टैंड पर छोड़ेगी.

हार- जीत जनता का फैसला

बता दें कि धर्म सिंह छोकर की समालखा विधानसभा सीट से हार के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि महिला स्पेशल फ्री बस सेवा बंद हो जाएगी लेकिन उन्होंने बड़प्पन दिखाते हुए बस सेवा को चालू रखने का फैसला लिया है. अपनी हार को लेकर उन्होंने कहा कि हल्के की जनता जनार्दन का फैसला उन्हें मंजूर है. चुनाव में हार- जीत लगी रहती है, लेकिन अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हितों की आवाज उठाने से वो कभी पीछे नहीं हटेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit