हरियाणा के पूर्व CM खट्टर को करना पड़ा हूटिंग और विरोध का सामना, ब्राह्मण समाज ने रखा था कार्यक्रम

पानीपत | हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब वो एक जगह पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जब उन्होंने भाषण देना शुरू किया तो वहां मौजूद लोगों ने जबरदस्त हूटिंग और विरोध करना शुरू कर दिया. मजबूरन खट्टर को बिना भाषण दिए कार्यक्रम छोड़कर वापस लौटना पड़ा.

CM

परशुराम जयंती पर रखा था कार्यक्रम

बता दें कि रविवार को पानीपत की नई अनाज मंडी में ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के कई नेता पहुंचे थे. गौर करने वाली बात यह है कि प्रोग्राम आयोजित करवाने वाली कार्यकारिणी के सदस्यों को भी यह जानकारी नहीं थी कि करनाल लोकसभा से प्रत्याशी पूर्व सीएम मनोहर लाल भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, लेकिन जैसे ही मनोहर लाल स्टेज पर पहुंचे तो सभी की आंखें खुली की खुली रह गई.

हालांकि, जिस समय पूर्व मुख्यमंत्री स्टेज पर पहुंचे तो वहां कार्यक्रम में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उनका विरोध नहीं किया. उन्हें मंच पर संबोधन के लिए माइक दिया गया, लेकिन जैसे ही मनोहर लाल ने लोगों से वोट देने की अपील की तो वहां मौजूद जनता ने हूटिंग और विरोध करना शुरू कर दिया.

परशुराम जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने मनोहर लाल से कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है. यहां से आप वोटों की अपील मत कीजिए. हालांकि, मनोहर लाल तो यही सोचकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे कि वह कार्यक्रम में पहुंचकर 36 बिरादरी के लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे.

निमंत्रण मिला था- मनोहर लाल

मंच से अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें निमंत्रण देने के लिए वो ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन उनके आने की जानकारी ब्राह्मण समाज के अधिकतर लोगों को नहीं थी. इस दौरान मनोहर लाल कहते रहे, ‘एक बार सुन तो लो, लेकिन ब्राह्मणों ने एक नहीं सुनी’. फिर उन्हें कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit