पानीपत | धान की फसल कटाई का सीजन शुरू हो चुका हैं और इसी के साथ किसानों के लिए पराली का प्रबंधन करना किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती बनेगा. उत्तरी राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पराली जलाने के मामले भी सामने आने लगे हैं. वहीं, सरकार ने भी सख्त आदेश जारी किए हैं कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और साथ ही जुर्माना भी वसूला जाए.
पराली प्रबंधन की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए हरियाणा के पानीपत से खुशखबरी आई है. यहां पर स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी ने किसानों से पराली खरीदने की घोषणा की है. बता दें कि इस रिफाइनरी में पराली से इथेनॉल बनाने वाला प्लांट लगाया गया है. यह प्लांट रोजाना 100 किलोलीटर इथेनॉल बनाने की क्षमता रखता है. इस प्लांट के निर्माण पर 900 करोड़ रुपए की लागत आई है.
किसानों को पराली के बदलेंगे मिलेगा पैसा
बता दें कि पानीपत रिफाइनरी को बेचने के लिए किसानों को पराली की गांठें बनानी होगी. रिफाइनरी किसानों के खेतों से ही इन गांठों को खरीदेगी. रिफाइनरी द्वारा इन गांठों को खरीदने के लिए आसपास के जिलों में पराली कलेक्शन केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं. शुरुआत में पानीपत के आसपास के गांवों से पराली गांठों की खरीद की जाएगी और इसके लिए किसानों को 172 रुपए प्रति क्विंटल का रेट दिया जाएगा.
पराली प्रबंधन के साथ होगी कमाई
पानीपत रिफाइनरी की इस घोषणा से उन किसानों को निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी जिनके सामने पराली प्रबंधन करना एक बड़ी समस्या रहती है और उन्हें मज़बूरी में उसे आग के हवाले करना पड़ता था. अब किसानों को एक एकड़ में पराली की गांठें तैयार करने में 2 हजार रूपए खर्च आएगा, जबकि एक एकड़ पराली की कीमत 3500 रुपए होगी. ऐसे में किसानों को सीधे तौर पर 1500 रुपए की आमदनी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!