होनहार खिलाड़ियों के लिए सरकार ने खोला पिटारा, सरकार देगी इतने रुपये की छात्रवृत्ति

पानीपत । खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग खेल के मैदान में उतर कर जिला और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. खिलाड़ियों को विभाग की ओर से 51 लाख 64 हजार रुपयों की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके लिए पूरे जिले के 257 अनुसूचित जाति और अन्य खिलाड़ियों को चयनित किया गया है.

इसमें 82 खिलाड़ी BC कैटेगरी, 175 खिलाड़ी अनुसूचित जाति और कुछ अन्य कैटेगरी के खिलाड़ी शामिल हैं. इसके लिए जिले के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने एक सूची तैयार की है और उच्च अधिकारियों को सूची भेज दी है. इस योजना के तहत विभाग की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली महिला खिलाड़ी को 96000 रुपए और पुरुष खिलाड़ी को 84000 रुपए दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

FotoJet 3

दिसंबर के महीने में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने अनुसूचित जाति श्रेणी के खिलाड़ियों को उनके राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन लिए थे. अब विभाग ने खिलाड़ियों की तरफ से मिले आवेदन में से 257 योग्य खिलाड़ियों को चयनित कर लिया है. 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इस योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति किस प्रकार है :-

अंतरराष्ट्रीय स्तर (महिला खिलाड़ी)
प्रथम स्थान 96000 रुपए
दूसरा स्थान 84 हजार रुपए
तीसरा स्थान 72 हजार रुपए

अंतरराष्ट्रीय स्तर (पुरुष खिलाड़ी)
प्रथम स्थान 84000 रुपए
दूसरा स्थान 72000 रुपए
तीसरा स्थान 60,000 रुपए

राष्ट्रीय स्तर (महिला खिलाड़ी)
प्रथम स्थान 72000 रुपए
दूसरा स्थान 60,000 रुपए
तीसरा स्थान 48000 रुपए

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

राष्ट्रीय स्तर (पुरुष खिलाड़ी)
प्रथम स्थान 60,000 रुपए
दूसरा स्थान 48000 रुपए
तीसरा स्थान 36000 रुपए

राज्य स्तर (महिला खिलाड़ी)
प्रथम स्थान 54000 रुपय
दूसरा स्थान 48000 रुपए
तीसरा स्थान 42000 रुपए

राज्य स्तर (पुरुष खिलाड़ी)
प्रथम स्थान 42000 रुपए
दूसरा स्थान 36000 रुपए
तीसरा स्थान 30,000 रुपए

राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभागिता करने वाली महिला खिलाड़ी को 30 हजार और पुरुष खिलाड़ी को 18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit