हरियाणा सीएम ने पानीपत में बदले 2 चौक के नाम, जानें अब क्या होगी नई पहचान

पानीपत | हरियाणा के पानीपत शहर में रविवार को राम लला प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Pran Pratistha) कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया की अध्यक्षता में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शोभायात्रा स्काईलार्क जीटी रोड से डेरा बाबा जोध सचियार गुरूद्वारा जीटी रोड तक निकाली गई. इस कार्यक्रम में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित गायक कैलाश खेर ने अपने भजनों से एक घंटे तक समा बांधा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

Manohar Lal Khattar CM

वहीं, इस कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने गायक कैलाश खेर के साथ ‘बम लहरी’ गाने पर खूब डांस किया. बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के सामने जब सांसद डांस करने लगें तो पब्लिक भी खुद को रोक नहीं पाई और भजनों पर जमकर नाचने लगे. कैलाश खेर ने यहां पर 10 भजनों की प्रस्तुति दी.

मुख्यमंत्री ने बदले इन चौक के नाम

राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शोभायात्रा में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिन्होंने राम मंदिर में अड़चनें डाली थी, उनको परिणाम निश्चित रूप से भुगतना होगा. इस दौरान उन्होंने स्टेज से पानीपत में दो जगहों के नाम बदलने की घोषणा की. उन्होंने रेलवे रोड चौक का नाम महर्षि बाल्मीकि चौक और गोहाना चौक का नाम प्रभु श्रीराम चौक रखा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राम केवल एक शब्द या व्यक्ति नहीं बल्कि राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि वैसे तो बात दूसरी दिशा में जाएगी लेकिन मैं बोलने से नहीं हटूंगा. पिछले 10 सालों से देश- प्रदेश में राम के मार्ग पर चलने वाला शासन है और इसे कोई नही हटा सकता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit