पानीपत | उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पानीपत पानीपत के इसराना में प्रदेश की पहली जननायक ताऊ देवीलाल ग्रामीण मॉडल कॉलोनी का शनिवार को उदघाट्न किया. हालांकि किसानों के विरोध के चलते एक बार तो उपमुख्यमंत्री को प्रोग्राम कैंसिल करने की नौबत आ गई थी लेकिन दुष्यंत चौटाला ने विरोध के बावजूद कॉलोनी का शिलान्यास किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 30 किसानों को हिरासत में लिया जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया.
शिलान्यास के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने 12 समस्याओं को सुना. पुलिस और वकीलों के बीच पानीपत के एक गर्म मुद्दे को उपमुख्यमंत्री ने बंद कमरे में सुना . उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उपमुख्यमंत्री ने पानीपत के इसराना में मॉडल कालोनी का शिलान्यास करने के बाद कहा कि कोरोना के बुरे दौर के वक्त लोगों की शहरों की अपेक्षा ग्रामीण अंचल में रहने की चाहत बढ़ी है. 48 एकड़ की इस मॉडल कालोनी में सभी सुविधाओं से लैस 180 से 500 गज तक के मकानों के साथ कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल, पार्क, शॉपिंग कांप्लेक्लस और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसका मूल्य 8000 रुपए प्रति गज निर्धारित किया गया है. कॉलोनी में 60% इसराना के निवासी और 40% बाकी राज्य के निवासी मकान खरीद सकते हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसराना में प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद प्रदेशभर में मॉडल कालोनी की स्थापना पर जोर दिया जाएगा.
डिप्टी सीएम से पहले पहुंचे किसान
उपमुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शिलान्यास स्थल पर पहुंचे. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एक बार तो पुलिस प्रशासन के भी हाथ -पांव फूल गए . मौजूदा स्थिति को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने एक बार तो शिलान्यास के प्रोग्राम को लघु सचिवालय से ही करने की तैयारी कर ली थी लेकिन उपमुख्यमंत्री ने किसानों के विरोध के बावजूद इसराना पहुंचकर ही कालोनी का शिलान्यास किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!