पानीपत | हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने पानीपत के बाबरपुर मंडी इलाके का नाम बदलने की तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि नेशनल हाइवे के किनारे बसे इस इलाके की आबादी का आंकड़ा करीब 7000 है. बहुत जल्द ही इस जगह का नाम बदलकर नानकपुर हो जाएगा. पानीपत शहरी सीट से भाजपा विधायक प्रमोद विज ने कहा कि गुरु नानक देव जी पानीपत आए थे इसलिए, बाबरपुर का नाम नानकपुर रखा जाना चाहिए. नाम बदलने की तैयारी शुरू
विधायक ने मंजूर किया प्रस्ताव
पानीपत शहरी सीट से भाजपा विधायक प्रमोद विज ने बताया कि बाबरपुर मंडी का नाम नानकपुर रखने के प्रस्ताव पर मेयर, शहर के तमाम पार्षदों और विधायकों ने अपनी सहमति प्रदान की है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबरपुर मंडी इलाके का नाम नानकपुर करने को लेकर हाउस की मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है और अब इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार के पास भेजा जाएगा.
कभी बाबर की सेना ने डाला था डेरा
नाम बदलने के इस प्रस्ताव को लेकर क्षेत्र के एक स्थाई निवासी ने कहा कि बाबर कभी अपनी सेना के साथ यहां आकर रुका था. इसलिए इस जगह को बाबरपुर के नाम से जाना जाता है. वहीं, एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रमणकारी था. इसलिए इसका नाम बदलना जरूरी था. जबकि कुछ लोगों ने नाम बदलने को लेकर ऐतराज जताते हुए कहा कि नाम बदलने के बाद कागज और प्रपत्र बदलने में परेशानी होगी.
नई नहीं है नाम बदलने की कवायद
बता दें कि हरियाणा में जगह का नाम बदलने की कवायद नई नहीं है. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इससे पहले गुड़गांव जिले का नाम बदलकर गुरुग्राम किया था. वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रखा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!