पानीपत | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. आसपास के राज्यों में प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में राधा जन्माष्टमी के अवसर पर रोड़वेज विभाग ने पानीपत जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी है.
पानीपत शहरी सीट से बीजेपी विधायक प्रमोद विज और मेयर अवनीत कौर ने शनिवार की सुबह खाटूश्याम धाम और वृंदावन के लिए रोड़वेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि अब श्रद्धालुओं को इन दोनों धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए निजी बसों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
प्रमोद विज ने कहा कि खाटूश्याम धाम और वृंदावन के लिए पानीपत से सीधी बस सेवा की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए दोनों रूटों के परमिट लेकर बस सेवा शुरू करा दी गई है. महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि अब श्रद्धालु नए बस स्टैंड से खाटू श्याम सिर्फ 430 रुपये और वृंदावन 270 रुपये किराए का भुगतान कर सफर का आनन्द उठा सकेंगे.
पानीपत से खाटू श्याम: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
- पानीपत- शाम 5:20 बजे
- रोहतक- शाम 7 बजे
- भिवानी- रात साढ़े 8 बजे
- लोहारू- रात 10 बजे
- पिलानी- रात 10:40 बजे
- झुंझनू- रात 12 बजे
- सीकर- रात 2 बजे
- खाटू श्याम- अलसुबह 3 बजे
खाटू श्याम से पानीपत
- खाटूश्याम- शाम 5 बजे
- सीकर- 6 बजे
- झुंझनू- 8 बजे
- पिलानी- साढ़े 9 बजे
- लोहारू- 10 बजे
- भिवानी- साढ़े 11 बजे
- रोहतक- 1 बजे
- पानीपत- रात 3 बजे
पानीपत से वृंदावन
- पानीपत- सुबह साढ़े 5 बजे
- सराय काले खां- साढ़े 8 बजे
- बल्लभगढ़- साढ़े 9 बजे
- पलवल- 10:10 बजे
- वृंदावन- दोपहर 12:10 बजे
वृंदावन से पानीपत
- वृंदावन- दोपहर 1 बजे
- पलवल- 3 बजे
- बल्लभगढ़- 3:40 बजे
- ISBT कश्मीरी गेट- 4:40 बजे
- पानीपत- शाम 7:40 बजे