पानीपत | हरियाणा के खरखौदा से गुजरने वाले कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) को 0 पॉइंट मानते हुए जम्मू के कटरा तक 588 किलोमीटर लंबे दिल्ली- अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. कटरा जाने वाले लोगों को अगले साल से सहूलियत हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 66 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.
6 घंटे में पूरा होगा सफर
मौजूदा समय में माता वैष्णो देवी के दरबार के लिए टकरीब 727 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस दौरान 1200 रुपये का टोल भी चुकाना पड़ता है. अब दिल्ली- अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी घटकर 588 किलोमीटर रह जाएगी. सफर भी 14 घंटे से घटकर सिर्फ 6 घंटे रह जाएगा. इसी तरह दिल्ली से अमृतसर की दूरी 405 किलोमीटर रह जाएगी.
2024 में दौडेंगे वाहन
उम्मीद जताई जा रही है कि इस रूट को मार्च 2024 तक जनता को सौंपा जा सकता है. टोल निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. इस रूट पर अमृतसर तक करीब 21 टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं. 21 प्रवेश निकास बिंदु होंगे. केएमपी, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की तर्ज पर टोल का निर्धारण होना है. वापसी के दौरान भी पूरा टोल देना होगा.
वहीं, एक तरफ का टोल 1200 रुपये है. अगर आप दिल्ली से वाया केएमपी, अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे के जरिए जाते हैं तो टोल करीब 900 रुपये से 1,000 रुपये होगा. फिलहाल, खरखौदा से कटरा जाने के लिए जो टोल वसूला जाता है, उनमें खरखौदा में झरोठी, सोनीपत में मुरथल, पानीपत, करनाल में घरौंडा, पंजाब में चौलांग, हरसा मानसर, बान, लोडवाल, संभूघग्गर, लखनपुर राजबाग, ठंडीकुई शामिल हैं.
एक साथ कर सकेंगे धार्मिक यात्रा
माता वैष्णो देवी के दरबार के साथ- साथ आप अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और बाघा बॉर्डर के दर्शन भी कर सकेंगे. आप जींद के दार्शनिक स्थल पांडु पिंडारा के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में लोग एक ही मार्ग से विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन आसानी से कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!