स्मार्ट सिटी में स्मार्ट मीटर, अब बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन भी स्मार्ट तरीके से कटेंगे

पानीपत । स्मार्ट सिटी में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं. अब इन स्मार्ट मीटरों के माध्यम से ही बिल जमा न करवाने वालों के कनेक्शन, डिडक्शन भी स्मार्ट तरीके से किए जाएंगे. बिजली निगम ने एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाते, उनका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा.

SMART METER

बिजली विभाग द्वारा उठाया गया सख्त कदम

जिन उपभोक्ताओं ने लगातार दो बिजली बिल नहीं भरे, उनका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा. सर्किल ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम से ही ऐसे उपभोक्ताओं की बिजली की सप्लाई काट दी जाएगी. इस सख्ती की वजह से उपभोक्ता बिल जमा करवाने के लिए आगे आ रहे है.  रोजाना 20 से 25 लाख रुपए बिजली बिल की रिकवरी होना शुरू हो गई है. बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले सरकारी कार्यालयों पर भी गाज गिरी है. निगम की टीम ने 10 सरकारी कार्यालयों सहित 920 कनेक्शन काटे हैं. बता दे कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय के स्थिति डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद उपमंडल कार्यालयों में स्थापित कंट्रोल रूम से डिफॉल्टरो के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.बिजली निगम का उपभोक्ताओं पर ₹4करोड़ 36लाख रूपये का बिल बकाया है. इसके बाद जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं उनमें से 550 ने यूएचबीएनएन को लगभग 1. 33 करोड रुपए बकाया बिल के रूप में जमा करवाए हैं.

31 मार्च तक सभी मीटरों को  स्मार्ट मीटरों मे  बदला जाएगा

कार्यकारी अभियंता धर्म सुहाग ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने की योजना 2019 में शुरू की गई थी. इसके पहले स्टेज में एक 1 लाख सामान्य मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदला जाना था. अब तक तकरीबन 73000 सामान्य मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदल दिया गया है. 31 मार्च तक शेष सभी मीटरों को भी बदला जाएगा.  स्मार्ट मीटर एक ऐप से कनेक्ट हो जाते हैं. इस ऐप की सहायता से बिजली निगम अधिकारी कार्यालय में बैठकर प्रत्येक घर की खपत की निगरानी करते हैं. यदि कोई उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाता तो उसका बिजली कनेक्शन संबंधित उप विभाग के कार्यालय से काट दिया जाता है. बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता धर्म सुहाग ने बताया कि स्मार्ट मीटर मीटिंग, बिलिंग और कनेक्शन की दक्षता बढ़ाने और राजस्व जुटाने में यूएचबीवीएन की मदद कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit