कल अगर दिल्ली जाना है तो इन रुट्स का करें इस्तेमाल, गणतंत्र दिवस समारोह के चलते लिया फैसला

पानीपत | राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते सोनीपत में पुलिस प्रशासन की ओर से संबंधित चौकी को निर्देश दे दिए गए हैं. भारी वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. 25 जनवरी शाम 7 बजे से नेशनल हाईवे 44 पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

Smart Sadak Road

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के कारण भारी वाहनों को NH 44 से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. लोग दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक पानीपत के सनौली से होते हुए बागपत जा सकते हैं जबकि पानीपत की ओर जाने वाले वाहन चालक गढ़मिरकपुर के रास्ते बागपत जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

ये रहेगा रूट

एसीपी हाईवे ट्रैफिक राहुल देव ने बताया कि 25 जनवरी शाम 7 बजे से 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक दिल्ली में भारी वाहन नहीं चल सकेंगे. इस दौरान पानीपत की ओर से आने वाले वाहन गन्नौर से गन्नौर सिटी फ्लाईओवर होते हुए दिल्ली जा सकेंगे. साथ ही, मुरथल सोनीपत- बाईपास से बड़वासनी होते हुए नहरों के बीच वाले रास्ते से या गोहाना से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

पानीपत की ओर से आने वाले भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी से बागपत, उत्तर प्रदेश और खरखौदा- सांपला होते हुए आगे भेजा जाएगा. इसके साथ ही, पानीपत की ओर से आने वाले भारी वाहन भी दिल्ली की ओर जाने की बजाय केजीपी और केएमपी से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. वाहन चालक अपने वाहन हाईवे के किनारे ही रोक देते हैं. पुलिस ने उनसे अपील की है कि वे अपने वाहन हाईवे किनारे पार्क न करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit