हरियाणा कांग्रेस को बड़ी सफलता, INLD जिलाध्यक्ष ने थामा पार्टी का दामन

पानीपत | हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को मजबूती देने में जुटे हुए हैं. वहीं, नेताओं के पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में अपना राजनीतिक वजूद बचाने को लेकर संघर्ष कर रही इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) को एक और बड़ा झटका लगा है.

Indian National Congress INC

कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए INLD जिलाध्यक्ष

पानीपत से इनेलो नेता डॉ. राजपाल रोड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके पास जिला कार्यकारी अध्यक्ष पद बताया जा रहा है. हुड्डा ने पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया. इस मौके पर भुपेंद्र हुड्डा ने उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पूरा मान- सम्मान दिया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि डॉ. राजपाल रोड़ बहुत मेहनती नेता हैं और उनके साथ आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी. प्रदेश में INLD और JJP का कोई जनाधार नहीं बचा है और कांग्रेस पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. नए लोगों के पार्टी के साथ जुड़ने से सत्ता परिवर्तन की लहर और जोर पकड़ती जा रही है. बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से लोग परेशान हो चुके हैं और आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है.

डॉ. राजपाल रोड़ के पास नहीं था कोई पद

डॉ. राजपाल रोड़ के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर इनेलो के पानीपत ग्रामीण अध्यक्ष कुलदीप राठी ने कहा कि उनके पास कोई पद नहीं था. उनको पार्टी ने कोई पद पत्र नहीं दिया था. इनेलो के जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान हैं. उनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!