पीएम मोदी ने की पानीपत की बेटी की तारीफ, हादसे में बची थी बाल-बाल और परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान

पानीपत | अगर जीतने की जिद हो तो कोई भी बाधा आप को नहीं रोक सकती. कुछ ऐसी ही जिद पानीपत के बसंत बिहार के रहने वाली आईटीआई छात्रा स्नेहा की थी. उसने करनाल में वर्ष 2018 में हुए सड़क हादसे से उबर कर न केवल आईटीआई कोर्स को पूरा किया, इसके साथ ही इस सितम्बर 2020 में हुए  अखिल भारतीय अप्रेंटिसशिप ट्रेड टेस्ट में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया.

 

pm modi

सपनों को पूरा करने की जिद होनी चाहिए वे पुरे हो ही जाते है 

वीरवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़े, उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को संबोधित कर प्रोत्साहित किया. बता दें कि छात्रा स्नेहा ने बताया कि वह छह बहनों में सबसे छोटी है. उसका सपना पढ़कर कुछ बड़ा करने का है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

12वीं कक्षा करने के बाद वर्ष 2017 में पानीपत राजकीय महिला आईटीआई मे फूड प्रोसेसिंग ट्रेड में दाखिला ले लिया. वर्ष 2018 में किसी काम से चचेरे भाई के साथ बाइक पर करनाल जा रही थी, तभी रास्ते में हादसा हुआ. जिसकी वजह से उछलकर फ्लोरओवर से नीचे सड़क पर जा गिरी. जिसकी वजह से उसके सिर, पैर,चेहरे व अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

स्नेहा फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में करना चाहती है बड़ा कार्य 

इस हादसे की वजह से बचने की उम्मीद भी बहुत कम थी, लेकिन बच गई. हादसे के कारण साल भर परीक्षा नहीं दे सकी. जब साल भर में हादसे से उबर कर ठीक हुई तो अभिभावकों ने आईटीआई जाने के लिए कहा. उन्होंने शरीर में आई चोटों का हवाला देकर मना कर दिया. पढ़ लिखकर कुछ बड़ा करने की जिद हमेशा से ही मन में थी. साल भर बाद में वह न केवल दोबारा आईटीआई गई बल्कि उन्होंने आईटीआई क्लियर भी की.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

मई 2020 में शादी हो गई. सितम्बर 2020 में उन्होंने 110 वी अखिल भारतीय अप्रेंटिसशिप ट्रेड टेस्ट की करनाल में ऑनलाइन परीक्षा दी. जिसमें उन्होंने देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं उन्होंने पत्रकारों से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि मैं देश भर में प्रथम आऊंगी इसकी, उम्मीद नहीं थी लेकिन मेहनत रंग लाई. उन्होंने कहा कि मेरा सपना फ़ूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र  में कुछ बड़ा करके दिखाने का है. वही पीएम मोदी के संबोधन से मुझे काफी बल मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit