पानीपत | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के उम्मीदवार ने बीच में ही रण छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. चुनाव से दो दिन पहले इस तरह पार्टी प्रत्याशी का दामन छोड़ कर जाना JJP के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
JJP कैंडिडेट बीजेपी में शामिल
बता दें कि रघुनाथ तंवर पहले भाजपा में ही थे लेकिन टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए थे. इसके बाद, वो JJP में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें पानीपत ग्रामीण सीट से प्रत्याशी बनाया था. नामांकन दाखिल करने के बाद वो लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे लेकिन मतदान से दो दिन पहले उनका मन बदल गया और वो फिर से बीजेपी में शामिल हो गए.
बीजेपी को मिलेगी मजबूती
जजपा प्रत्याशी रघुनाथ तंवर के बीजेपी ज्वाइन करने से निश्चित तौर पर पानीपत ग्रामीण सीट पर पार्टी को बढ़त मिली है. 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कादियान को 45 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस की ओर से सचिन कुंडू इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी की ओर से वर्तमान विधायक महिपाल ढांडा ताल ठोक रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!