मुलेठी चूर्ण बढ़ाएगा हरियाणवियों की इम्यूनिटी, यहां किया जा रहा है तैयार

पानीपत । प्रदेश के आयुष विभाग ने हरियाणा के मरीजों की इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए मुलेठी चूर्ण तैयार किया है. बता दें कि आयुष विभाग की स्टेट ड्रग फॉर्मेसी ने पहली बार 442 किलो मुलेठी चूर्ण तैयार किया है. इस चूर्ण को स्टेट ड्रग फॉर्मेसी लाइसेंसिंग अथोरिटी और डीजी आयुष की मंजूरी मिलते ही प्रदेश के आयुष स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया जाएगा.

corona hospital

पहले आयुष विभाग निजी कंपनियों से मुलेठी चूर्ण खरीद कर स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध करवा रहा था लेकिन अब विभाग ने खुद की स्टेट फॉर्मेसी में इसे तैयार किया है. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण मुलेठी चूर्ण मिल सकें और वें जल्दी स्वस्थ हो सकें.बता दें कि खांसी और बलगम में मुलेठी चूर्ण रामबाण का काम करती है. यदि कफ प्रकृति वाले मरीज रोजाना शहद के साथ मुलेठी चूर्ण का सेवन करें तो वें बहुत जल्दी ठीक हो सकते हैं.

प्रदेश के 22 जिलों से मांगी गई डिमांड

स्टेट ड्रग फॉर्मेसी ने इससे पहले अपने यहां आंवला चूर्ण, त्रिफला चूर्ण व अश्वगंधा चूर्ण तैयार किया है . जबकि पिपली,वेडंग और मुलेठी चूर्ण पहली बार फार्मेसी में तैयार किए गए हैं. आर्युवेदिक अधिकारियों ने प्रदेश के सभी 22 जिलों से मुलेठी चूर्ण की डिमांड मांगी है. फिलहाल फार्मेसी की ओर से इसे 500 ग्राम के डिब्बे की पैकिंग में उपलब्ध करवाया गया है.

खपत मांगी गई है

स्टेट आर्युवेदिक ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री और स्टेट ड्रग फॉर्मेसी प्रभारी डॉ राजा सिंगला ने बताया कि पहली बार मुलेठी चूर्ण स्टेट ड्रग फॉर्मेसी ने तैयार किया है. राज्य के तमाम जिलों के आर्युवेदिक अधिकारियों से मुलेठी चूर्ण की डिमांड मांगी गई है. डिमांड की जानकारी मिलते ही स्टेट ड्रग फॉर्मेसी लाइसेंसिंग अथोरिटी दलीप मिश्रा, आयुष महानिदेशक की स्वीकृति के साथ चूर्ण उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा.

बुद्धि को करता है तेज

डॉ राजा सिंगला ने बताया कि यह चूर्ण बुद्धि और बल तो बढ़ाता है हीं साथ ही यह कफ प्रकृति को ठीक करने की रामबाण दवा है. नियमित रूप से 1 से 3 ग्राम मुलेठी को शहद के साथ सेवन करने से यह दिमाग को भी तेज करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. इसे इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit