अब एक क्लिक में ठीक होगी खराब स्ट्रीट लाइटे, पानीपत नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

पानीपत | हरियाणा की टेक्सटाइल नगरी के रूप में विख्यात पानीपत शहर के लोगों के लिए बड़े काम की खबर है. अब खराब या किसी वजह से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट का समाधान शहरवासी एक मैसेज भेज कर करवा सकेंगे. स्ट्रीट लाइटों से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.

street light

हेल्पलाइन नंबर जारी

नगर निगम ने आमजन की सुविधा में इजाफा करने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर 9538266421 जारी कर दिया है. नगर निगम का कहना है कि शहरवासियों को इस नंबर पर WhatsApp मैसेज भेज कर अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी. अन्य किसी माध्यम से शिकायत दर्ज करवातें है तो उसका समाधान नहीं होगा.

शहर में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का ठेका लेने वाली एजेंसी ND इलेक्ट्रिकल फर्म के ठेकेदार संदीप सिवाच ने बताया कि शहरवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. इसके लिए उन्हें जारी हेल्पलाइन नंबर पर वटस अप मैसेज करना होगा. इसमें पहले नाम, फिर काॅलाेनी का नाम, फिर वार्ड नंबर, उसके बाद माेबाइल नंबर और उसके बाद खराब स्ट्रीट लाइट की जानकारी देनी होगी. यह सारी जानकारियां एक ही मैसेज में हाेनी चाहिएं.

ठेकेदार ने बताया कि शहर के प्रमुख सड़क मार्ग गोहाना, असंध व जाटल रोड़ पर ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर दिया गया है. अब शहर में सेक्टरों, कालोनियों, गलियों,चौक- चौराहों, पार्कों आदि पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit