नीरज चोपड़ा की मां बोली- बेटे का दिन नहीं था अच्छा, नीरज को शादी के लिए मनाएँगे; पीएम मोदी के लिए ले जाएंगे चूरमा

पानीपत | पूरा देश नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के ओलंपिक प्रदर्शन पर नजर बनाए रखे है. हाल ही में, जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत को नीरज ने सिल्वर मेडल दिलाया. हालांकि, देशभर को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीदें थी. परिवार भी ऐसी ही कुछ आस लगाए बैठा था. मैच की समाप्ति के बाद नीरज की मां सरोज देवी ने बताया कि बेटे का बार- बार पैर फिसल रहा था. हमें भी यह समझ नहीं आ रहा था कि आज नीरज कैसे खेल रहा है. शायद उसका दिन अच्छा नहीं था. फिर भी उसने काफी मेहनत की है.

neeraj chopra with family
प्रतीकात्मक तस्वीर

PM मोदी के लिए ले जाएंगे चूरमा

सिल्वर और गोल्ड में कोई फर्क नहीं है. उनका बेटा पहले गोल्ड लाया है. अबकी बार सिल्वर ले आया, तो कोई दुख की बात नहीं है. घर वापसी पर नीरज के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. जब पीएम मोदी से मिलने के लिए जाएंगे, तो खुद नीरज उन्हें घर का बना चूरमा अपने हाथों से खिलाएंगे.

नीरज को मनाएंगे शादी के लिए

उन्होंने कहा कि नीरज को अबकी बार शादी के लिए मनाएंगे, लेकिन नीरज का मानना है कि जब तक वह अपना गेम में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तब तक शादी का विचार नहीं है. हम फिर भी नीरज को शादी के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. अभी तक बेटे ने अपनी पसंद की किसी खिलाड़ी के बारे में जिक्र नहीं किया है. अगर वह बताता है तो हम उसके साथ हैं.

पिता ने बताए गोल्ड ना आने के कारण

नीरज के पिता सतीश ने बताया कि पूरे देश के साथ परिवार को भी नीरज से गोल्ड की उम्मीद थी. हमने पहली बार ही ऐसा देखा कि 90 के पार जाकर मैच जीता गया. पहले के समय में इन खेलों में यूरोपियन कंट्री ज्यादा भाग लेते थे, लेकिन अब हमारे खिलाड़ी भी इनमें बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वह बताते हैं कि अबकी बार नीरज के गोल्ड न जीत पाने के कई कारण हो सकते हैं.

उन्होंने नीरज की ग्रोइंग इंजरी को पहला कारण बताया. दूसरा यह कि उनका पहला थ्रो फाउल में चला गया था. अगर वह सही हो जाता, तो बाकी थ्रो में वह और अधिक जान लगाता. इसके अलावा, प्रतिद्वंद्वी द्वारा बड़ा टारगेट खड़ा कर देना भी हार का कारण बन गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit