पानीपत के मतलौडा से हरिद्वार के लिए नई बस सेवा शुरु, यहां जानें टाइम टेबल

पानीपत | हरियाणा रोडवेज विभाग ने मतलौडा कस्बे से हरिद्वार और समालखा के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है. राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने मंगलवार को हरिद्वार और समालखा जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद ने कहा कि इन बसों के शुरू होने से न केवल इसराना विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे जिले के आम यात्रियों को लाभ होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

Haryana Roadways

30 गांवों के आम लोगों को मिलेगा लाभ

सांसद ने कहा कि मतलौडा स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के लिए अलग- अलग गांवों में जाने के लिए विशेष बस सेवा भी शुरू की गई है. इन बसों की सेवा शुरू होने से मतलौदा कस्बे के करीब 30 गांवों के आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि हरिद्वार धार्मिक स्थल होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का आना- जाना लगा रहता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

जानें टाइम- टेबल यहां

रोडवेज के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि मतलौडा से हरिद्वार जाने वाली बस प्रतिदिन सुबह 6.20 बजे मतलौडा से रवाना होगी. शाम को इस समय मतलौडा पहुंचने का समय होगा. इसी तरह मतलौडा से समालखा जाने वाली बस सेवा रोजाना मतलौडा से वैसर, भंडारी, नैन, अलुपुर होते हुए इसराना, मंडी, चमराडा, किवाना होते हुए समालखा पहुंचेगी. यह बस मटलौडा से समालखा तक रोजाना 6 फेरे लगाएगी. इस बस सेवा से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री लाभान्वित होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit