पानीपत | हरियाणा परिवहन विभाग की बेरूखी का आलम झेल रहा पानीपत का नया बस स्टैंड बसों के संचालन का इंतजार कर रहा है. डेढ़ साल पहले बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई थी लेकिन अभी तक इस नई बिल्डिंग से बसें चलने की शुरुआत नहीं हो पाई है. देखरेख के अभाव में बिल्डिंग भी जर्जर होने लगी है.
शहर से बाहर बना है नया बस अड्डा
शहर से बाहर सिवाह गांव के पास दिल्ली- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बस स्टैंड की इस नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया था ताकि बसों को शहर के जाम में न फंसना पड़े और लंबी दूरी की बसें सीधे फ्लाईओवर से पानीपत शहर को पार कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें. परिवहन विभाग की प्लानिंग तो सही थी लेकिन कुछ अड़चनों की वजह से योजना आज तक भी सिरे नहीं चढ़ पाई है.
इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया से बात की गई तो पुराने बस स्टैंड के नई बिल्डिंग में शिफ्ट न होने की उन्होंने तीन वजह बताई. पहली वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड के ऊपर से हाईवोल्टेज बिजली की तारें गुज़रती थी लेकिन अब इन्हें तो हटा दिया गया है. दूसरी वजह नए बस स्टैंड पर दो गेट बनाने की जगह नहीं मिलना है.
NH-1 पर मिलें Entry और Exit
रोड़वेज विभाग की मांग थी कि नए बस स्टैंड पर बसों को आने और जाने के लिए गेट मुख्य सड़क यानि NH-1 पर ही मिलें लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही गेट का रास्ता दिया गया और उसी से बसों को आवागमन करने के लिए कहा गया था, जो बिल्कुल भी उचित नहीं था. जब NHAI ने दूसरे गेट के लिए नेशनल हाईवे पर मंजूरी नहीं दी तो इस गेट के लिए डिपो प्रबंधन ने सिवाह गांव की गली की तरफ अनुमति मांगी लेकिन गांव और विभाग के बीच यहां भी पेंच फंस गया और आखिरकार पैमाईश के बाद यह जमीन बस स्टैंड प्रबंधन की निकली. अब बस स्टैंड प्रबंधन यहां गेट लगाने की तैयारी कर रहा है और इस काम के अगले महीने में पूरा होने की उम्मीद है.
वहीं, तीसरी वजह NHAI की ओर से नए बस स्टैंड के सामने U-Turn देने का काम था जो बहुत जल्द पूरा होने वाला है. इसी यूटर्न की वजह से पहले भी Exit गेट का ले- आउट बिगड़ा था. इन्हीं वजहों से नए बस स्टैंड पर बसों के संचालन में देरी हो रही थी. लेकिन अब बहुत जल्द पुराने बस स्टैंड को नए बस स्टैंड पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं, लोकल बसों का संचालन पुराने बस स्टैंड से ही रहेगा. बाकी लंबी दूरी की बसें नए बस स्टैंड से होकर गुजरेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!