हरियाली तीज के अवसर पर सीएम खट्टर ने महिलाओं को झुलाया झूला, दी ये सौगातें

पानीपत | पूरा हरियाणा हरियाली तीज के रंग में सराबोर है. हरियाली तीज के त्योहार को मनाने के लिए पानीपत में राज्य स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है. उन्होंने कार्यक्रम में दी जा रही प्रस्तुतियों का भरपूर लुत्फ उठाया. सीएम ने खुद महिलाओं को झूला भी झुलाया.

Teej

राज्य में महिलाओं के लिए खोला जाएगा कॉमन मार्केट

औद्योगिक नगरी पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में उमड़ी महिलाओं की भीड़ को देखकर सीएम ने मंच से महिलाओं को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हर जिले में एक साझा बाजार बनाने की घोषणा की है.

विवाह शगुन योजना की बढ़ाई राशि

सीएम ने मंच से मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत, 31 हजार की राशि को बढ़ाकर 41 हजार करने की घोषणा की. वहीं, जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी सीटें खाली रह गयी हैं. वहां एक डिग्री कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की गई है. इसके साथ ही, सीएम ने पुलिस बल में महिला कर्मियों की संख्या 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा की. दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को लेकर कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका मुख्य मकसद महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit