पानीपत । कृषि कानूनो के विरोध में आंदोलन कर रहे, किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाला है. जिसकी वजह से दिल्ली से हरियाणा का संपर्क कट चुका है. इसी बीच दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुरू हो गई है. जो तकरीबन 15 दिसंबर तक लगातार चलेगी. ऐसे में किसान आंदोलन ने प्रदेश भर के 4 लाख बच्चों की परीक्षाओं की राह रोक दी है. जिनका परीक्षा केंद्र दिल्ली में है. बॉर्डर सील होने की वजह से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अलग-अलग जगह बनाए गए परीक्षा केंद्र
बता दे कि दिल्ली पुलिस की परीक्षाएं 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित करवाने का शेड्यूल डाला गया है. अवकाश को छोड़कर बाकी दिनों में परीक्षा 3 शिफटो में, दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. हरियाणा,पंजाब के परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र दिल्ली और चंडीगढ़ बनाए गए हैं.
हरियाणा के लगभग 4 लाख बच्चों का परीक्षा केंद्र अलग-अलग तिथियों में दिल्ली में आया है. कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर को सील कर रखा है. बॉर्डर पर किसानो को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.दिल्ली में आसानी से एंट्री नहीं ली जा सकती है. इसके चलते परीक्षार्थियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रास्ता बंद होने की वजह से परीक्षार्थियों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस सेवा और ट्रेनें सब बंद पड़ी है. सोनीपत की साइड से सिंधु बॉर्डर और रोहतक, बहादुरगढ़ की तरफ से टिकरी बॉर्डर पूरी तरह से ब्लॉक हुआ पड़ा है. हरियाणा रोडवेज की बसें रोहतक सोनीपत से आगे जा ही नहीं पा रही. ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा छूटने का डर सताने लगा है.
विद्यार्थियों ने की सरकार से मांग
सभी परीक्षार्थियों की मांग है किसान आंदोलन का समाधान नहीं होता दिल्ली पुलिस की परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया जाए. परीक्षार्थी प्रवीण, विकास, सुनील ने बताया कि उनका एग्जाम 2 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी में है, लेकिन उन्हें यह डर है कि, क्या वे परीक्षा केंद्रों तक पहुंच पाएंगे या नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!