पानीपत | 7 अगस्त 2021 को हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद से तो नीरज चोपड़ा का नाम हर भारतवासी की जुबां पर है. अब नीरज पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं. देश का गोल्डन ब्वॉय आज अपने पैतृक गांव खंडरा पहुंचेंगे.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के ठीक 10 दिन बाद यानी आज 17 अगस्त को नीरज चोपड़ा अपने पैतृक गांव खंडरा पहुंच रहे हैं. पदक जीतने के बाद यह पहला मौका है जब नीरज पानीपत स्थित अपने घर पहुंचेंगे. नीरज के स्वागत की तैयारी में पूरा पानीपत सज चुका है. गांव समेत पूरे शहर में नीरज के नाम के पोस्टर लग चुके हैं. गोल्डन ब्वॉय के आने की खुशी में पूरे गांव और शहर में जश्न का माहौल है.
नीरज का आज का कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नीरज आज सुबह करीब 8:00 बजे समालखा पुल के नीचे पहुंचेंगे, जहां से उनकी स्वागत यात्रा निकलेगी. यह स्वागत यात्रा समालखा से शुरू होकर पानीपत पहुंचेगी. फिर पानीपत से मतलौडा होकर गांव खंडरा पहुंचेगी. गांव खंडरा पहुंचने पर नीरज की गली के बाहर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. नीरज के इंतजार में समालखा पुल से लेकर उनके गांव तक लोग सुबह से ही पहुंच चुके हैं.
सज गया गांव खंडरा
नीरज के गांव में आज सबसे बड़ा जश्न होने जा रहा है. पूरे गांव को सजा दिया गया है. पूरे शहर में बधाई के पोस्टर लग चुके हैं. 30 बाई 45 फीट की स्टेज तैयार की गई है. इसमें 30 बाई 15 फीट की वीआइपी गैलरी रहेगी. स्टेज के सामने 30 बाई 450 फीट में टैंट लगाकर कुर्सियां रखी जाएंगी. मेहमानों के बैठने के लिए करीब 4 हजार कुर्सियां मंगवाई गई हैं. कार्यक्रम देखने के लिए बीच बीच में एलइडी स्क्रीन, पंखे व कूलर लगाए जाएंगे. नीरज के स्वागत को लाइव देखने के लिए सात बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है.
20 हजार लोगों के लिए बन रहा खाना
नीरज के आने की खुशी में एक गांव में खास दावत की भी तैयारी की गई है. लगभग 20 हजार लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हलवाईयों को खास तौर पर बुलाया गया है. दावत में लड्डू, जलेबी, गुलाब जामुन, दही भल्ले, गोल गप्पे, टिक्की, चावल, नान, मिस्सी रोटी, तंदूरी रोटी, लच्छा परांठा, पूडी, मटर पनीर, दाल मक्खनी, छोले, पेठा, सलाद, पापड़, दही, लस्सी, चाय, काफी, कोल्ड ड्रिंक व मिनरल वाटर का प्रबंध किया गया है. सभी प्रकार का खाना देसी घी में बनाया जा रहा है. खाना खाने के लिए गलियों में चार टेंट लगाए गए हैं, जिसमें दो पुरुषों और दो महिलाओं के लिए है. ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के स्वागत का यह जश्न दीपावली से कम नहीं होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!