एफआईआर दर्ज न होने के चलते, पानीपत क्षेत्र के लोगों को हो रही बिजली सप्लाई में परेशानी

पानीपत | जिले का समालखा क्षेत्र करीब 2 महीने से बिजली सप्लाई की समस्या से जूझ रहा है. दरअसल दो माह पहले जीटी रोड के विस्तारीकरण के वक्त ठेकेदार की जेसीबी से मिनी सचिवालय के फीडर की बिजली कि केबल कट गई थी. इस फीडर से उपमंडल के सचिवालय के सभी कार्यालयों सहित भापरा गांव की बिजली की भी सप्लाई होती है इसलिए विकल्प के तौर पर उपभोक्ताओं को बिजली देने के लिए निगम अधिकारी ने बिहौली इंडस्ट्री तथा जीटी फीडर पर उसका लोड शिफ्ट कर दिया है जिससे लोगों को कुछ बिजली की आपूर्ति हो सके. चूंकि सर्दी के समय में फीडर पर लोड कम होने से अभी सप्लाई चल रही है परन्तु यदि बिजली की खपत बढ़ती है तो उपभोक्ताओं के लिए बिजली की सप्लाई को लेकर फिर समस्या खड़ी हो सकती है.

Bijli Karmi

जेसीबी के द्वारा उच्च क्वालिटी की महंगी केबल वायर के टुकड़े टुकड़े होने से कई घंटो तक फीडर की बिजली सप्लाई बंद रही थी .जो कई दिनों बाद तक भी ठीक नहीं हो सकी, बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक इसकी रिपेयरिंग नही हो सकती. नई केबल हेतु बिजली निगम अधिकारी ने पुलिस से कहा कि वह ठेकेदार व जेसीबी चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करे. परंतु पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने से निगम अधिकारी को नई केबल विभाग से आवंटित नहीं हो पाई.

महंगी केबल की सप्लाई के लिए एफआईआर दर्ज होना जरूरी

केबल बदले नहीं जाने की वजह से अब तक फीडर चालू नहीं हो सका है. इस संदर्भ में कई बार उपभोक्ताओं ने भी मांग की है, लेकिन समस्या का समाधान तब तक नहीं हो सकता जब तक इसके लिए एफआईआर दर्ज न करवाई जाए . क्योंकि निगम के पास अभी जो केबल है वह महंगी नही है इसलिए उच्च क्वालिटी की केबल हेतु एफआईआर दर्ज करवानी आवश्यक है अन्यथा यह सप्लाई व्यवस्था लम्बे समय तक दुरुस्त नहीं होने की सम्भावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit