पेट्रोल की कीमत में जल्द होगी कटौती, मोदी सरकार उठा रही है यह बड़ा कदम

पानीपत, Petrol Price News | पेट्रोल- डीजल की आसमान छू रही कीमतों के बीच केन्द्र सरकार की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आई है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि अगले साल से देश के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर 20% एथेनॉल मिला पेट्रोल मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि साल 2025 तक देशभर में 20% एथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल बिकना शुरू हो जाएगा, जिससे देश का क्रुड ऑयल के आयात पर हर साल 4 अरब डॉलर बचेगा और इससे पेट्रोल का रेट भी कम होगा.

Petrol Diesel Price 1

पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि पेट्रोल में 10% एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य नवम्बर 2022 रखा गया था लेकिन इसे पांच महीने पहले ही पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल में 10 प्रतिशत ऐथनॉल मिश्रण से 41,500 करोड़ रुपये से अधिक विदेशी मुद्रा की बचत हुई है. साथ ही ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 27 लाख टन की कमी आई है.

सस्ता होगा पेट्रोल

हरदीप पुरी ने बताया कि दुनियाभर में एथेनॉल का उपयोग बड़े स्तर पर दूसरे कामों में भी होता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्राजील, यूरोपीय संघ और चीन के बाद भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ऐथनॉल उत्पादक है. पुरी ने बताया कि फिलहाल 10.17 प्रतिशत ऐथनॉल पेट्रोल में मिलाया जा रहा है, जबकि इससे पहले 2020-21 में 8.10 प्रतिशत, 2019-20 में यह पांच प्रतिशत था. जैसे-जैसे एथनॉल की मात्रा बढ़ेगी, उतनी ही मात्रा में कच्चे तेल के आयात में कमी आएगी.

पीएम मोदी ने एथेनॉल संयंत्र का किया उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने BioFuel Day पर हरियाणा के पानीपत जिलें को एथेनॉल संयंत्र की सौगात दी है. पानीपत में स्थित रिफाइनरी के पास ही 900 करोड़ रुपए की लागत से इस एथेनॉल संयंत्र का निर्माण किया गया है. इसमें धान व गेहूं की फसल के बचे हुए अवशेष से हर साल करीब तीन करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एथेनॉल संयंत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 7-8 सालों में पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने से देश को 50,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि इन आठ सालों में एथेनॉल उत्पादन 40 करोड़ लीटर से बढ़कर 400 करोड़ लीटर हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit