पानीपत | केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की लांचिंग के लिए हरियाणा पहली पसंद बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत की पावन भूमि से बीमा सखी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. इससे पहले पानीपत की धरती से ही 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना की लांचिंग के बाद हरियाणा के लिंग अनुपात में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है.
महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत
9 दिसंबर से शुरू होने वाली बीमा सखी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का है. इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से चलाया जाएगा. इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें “बीमा सखी” के रूप में नियुक्त किया जाएगा. यह योजना खासकर ग्रामीण इलाकों में बीमा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.
बीमा सखी योजना इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि घर से बाहर निकलकर महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में काम करने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपनी आय अर्जित कर सकेंगी. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और वित्तीय सशक्तीकरण की दिशा में यह योजना अहम रोल निभाएगी.
महिलाओं को मिलेगा मासिक वेतन
बीमा सखी योजना में जुड़ने वाली महिलाओं को पहले साल 7 हजार रूपए महीना, दूसरी साल 6 हजार रूपए और तीसरी साल 5 हजार रूपए महीना वेतन मिलेगा. इसके अलावा प्रत्येक बीमे पर महिलाओं को अलग से कमीशन मिलेगा. इसके साथ ही हर महीने उन्हें 2100 रूपए की अतिरिक्त राशि प्रोत्साहन के रूप में मिलेगी. शुरूआती चरण में लगभग 35 हजार महिलाओं को इस योजना में शामिल करने की योजना बनाई गई है.
बीमा सखी बनने की पात्रता
- आवेदनकर्ता महिला की आयु 18-50 साल होनी चाहिए.
- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं योजना का लाभ उठा सकेंगी.
- न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
- बीमा सेवाओं में रुचि रखने वाली महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट
योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- बीमा सखी योजना पर क्लिक करें.
- फार्म डाउनलोड करें और उसमें मांगी गई जानकारी भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
आफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- महिलाएं अपने नजदीकी एलआइसी कार्यालय जाएं.
- वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
- फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराएं.