पानीपत | अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल सिस्टम से पानीपत शहर को तीन रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात दी. 192.40 करोड़ रूपए की इन परियोजनाओं में 2 रेलवे ओवरब्रिज व एक रेलवे अंडरपास का शिलान्यास किया गया है. इन परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे करनाल से BJP सांसद संजय भाटिया ने बताया कि PM मोदी विकसित भारत संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इस योजना के तहत, देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
गोहाना रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज
गोहाना रोड़ एनएफएल फाटक नंबर 59A पर 110 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें नहर के साथ सड़क पर लगती फाटक नंबर- 58 का स्कॉप ऑफ वर्क भी शामिल है. इसके निर्माण से लोगों को आवागमन में आसानी होगी. यहां पर एनएफएल को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा.
पानीपत- जींद रेलवे लाइन पर ROB
पानीपत- जींद रेलवे लाइन पर फाटक संख्या- 47 पर आसन कलां गांव के पास रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण किया जाएगा. 2024 के अंत तक पूरा होने वाले इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
इस प्रोजेक्ट से 100 गांवों को फायदा
इसी तरह सिवाह- डाहर रेलवे लाइन की फाटक नंबर- 49 पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर डाहर समेत समालखा और इसराना हल्के के करीब 100 गांवों को सीधा फायदा पहुंचेगा. इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर लगभग साढ़े 10 लाख रूपए खर्च होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!