हरियाणा में एक और नया फोरलेन हाइवे होगा तैयार, 300 किमी लंबाई; 14 शहरों को मिलेगी आपस में कनेक्टिविटी

पानीपत | हरियाणा में लोगों के सफर को आसान बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. लगातार नए हाइवे (Highway) और एक्सप्रेसवे (Expressway) का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि कम समय में ज्यादा दूरी तय हो सकें और लोगों को शहर के ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके. इसी कड़ी में प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक और नए फोरलेन सड़क मार्ग का प्रस्ताव धरातल पर उतारने की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

Four Lane Highway

डबवाली से पानीपत तक फोरलेन हाइवे

हरियाणा सरकार के लोक निर्माण विभाग ने डबवाली से पानीपत तक फोरलेन हाइवे के प्रस्ताव को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए कमर कस ली है. मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में इसका रोडमैप तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

300 KM लंबा होगा फोरलेन हाइवे

बता दें कि कई जिलों के शहरों और कस्बों से होकर गुजरने वाले इस फोरलेन हाइवे के निर्माण से पहले अन्य सभी औपचारिकताएं जल्द ही पूरी की जाएंगी. करीब 300 किलोमीटर के लंबे प्रस्तावित फोरलेन हाइवे के लिए भूमि अधिग्रहण के बड़े मुद्दे को देखते हुए, अधिकारी अब अनुमानित लागत के लिए जिलावार मसौदा तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

लंबे समय से है मांग

राजस्थान- पंजाब सीमा पर स्थित सिरसा जिले के डबवाली शहर से पानीपत तक फोरलेन हाइवे का निर्माण करने की लंबे समय से मांग उठाई जा रही है. यह फोरलेन प्रदेश के वंचित शहरों को बेहतर सड़क मार्ग प्रदान करेगा, जिसके लिए लोग लंबे वक्त से इसकी मांग कर रहे हैं.

हाल ही में हुई लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में प्रस्तावित 300 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाइवे प्रोजेक्ट के तौर- तरीके तय किए गए हैं. यह फोरलेन हाइवे 14 से ज्यादा शहरों को आपस में कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. अगर इन शहरों के लोगों की मांग के हिसाब से फोरलेन का निर्माण किया जाता है, तो इन्हें बड़ा फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

इन शहरों से होकर गुजरेगा हाइवे

लोक निर्माण विभाग के अनुसार डबवाली से शुरू होकर पानीपत तक बनने वाला प्रस्तावित फोरलेन हाइवे सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद जिले से होकर पानीपत में प्रवेश करेगा. जो डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदुलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लितानी, उचाना, नगुरां, असंध, सफीदो से पानीपत तक बनाया जाना प्रस्तावित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit