पानीपत । हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के उकलाना सीट से विधायक और राज्यमंत्री अनूप धानक लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे. इसी कड़ी में जनता दरबार समालखा विधानसभा क्षेत्र की 6 विभिन्न जगहों करहंस, मछरोली, बिहोली, आटा, डिकाडला, जुरासी पर लगें. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए.
इस दौरान राज्यमंत्री अनूप धानक ने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला, प्रदेश महासचिव देवेन्द्र कादियान और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार आमजन के हित के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
वहीं जेजेपी पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाना और उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने की कोशिश करना हमारी पार्टी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते पिछले दो साल से जनता के बीच न जाने की वजह से जो कसर रह गई थी, अब उसे गांव-गांव जाकर दूर करना है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश के हर गांव, हर कार्यकर्ता तक पहुंचेगी.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर देकर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करना है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 विधानसभा चुनावों में हरियाणा के लाडले, पार्टी के चहेते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आगे से उप हटाकर उन्हें पूर्ण बहुमत से मुख्यमंत्री बनाना है. इसके लिए पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को कड़ी मेहनत करनी होगी और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!