पानीपत । किसान संगठन पूरे हरियाणा में गुरुवार को 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक ट्रेनों का आवागमन 4 घंटों के लिए ठप कर देंगे. इस समय अवधि के दौरान लंबी दूरी वाली 19 से भी अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें 8 ट्रेनों को दिल्ली-अंबाला लाइन पर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया जाएगा.
इन ट्रेनों पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव
बहादुरगढ़, रोहतक से होकर जाने वाली 4-4 ट्रेन प्रभावित होगी. दूसरी ओर, सिरसा, रेवाड़ी और हिसार से जाने वाली यात्री गाड़ियों पर इसका कोई असर नहीं होगा क्योंकि इनमें से किसी भी ट्रेन का शेड्यूल 12:00 से 4:00 के बीच का नहीं है. हालांकि, किसान संगठन इन जिलों में भी रेल पटरियों पर धरना देंगे.
शांतिपूर्वक होगा विरोध प्रदर्शन
अलग-अलग जिलों में टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे व धरना दे रहे किसान संगठनों ने कहा कि वह सभी रेलवे स्टेशनों के नजदीक यार्ड में रेल पटरियों पर प्रदर्शन करेंगे. पूरा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा. अनेक वालिंटियरस की ड्यूटी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए लगाई गई है. आज भी कुछ जिलों में रेल रोकने हेतु बैठकें होनी हैं.
किसान करेंगे यात्रियों के लिए लंगर-पानी आदि की व्यवस्थाएं
रोहतक :- आरपीएफ व जीआरपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में इस्माईला, समर गोपालपुर, मकड़ौली रेलवे स्टेशन को शामिल किया है. दूसरी ओर, महम में किसान खरेंटी व लाहली गांव में रेल रोक सकते हैं. छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ की टीमें पेट्रोलिंग करेंगी.
बहादुरगढ़ :- सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही रेल रोकने का ऐलान किया गया है. किसान नेता भारतीय किसान यूनियन राजवाल के महासचिव प्रगट सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि किसी भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. उनके लिए लंगर और पानी आदि की व्यवस्था किसानों द्वारा ही की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!